अपडेटेड 13 January 2026 at 08:26 IST
'Leave Iran Now...', अमेरिका ने अपने नागरिकों को दिया तुरंत Iran छोड़ने का निर्देश, सरकार विरोध प्रदर्शन में 600 से लोगों की मौत
ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 646 तक पहुंच गई है। इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए तुरंत ईरान छोड़ने का निर्देश दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

ईरान में पिछले 15 दिनों से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 646 तक पहुंच गई है और इसके और बढ़ने की उम्मीद है। अब तक करीब 10 हजार लोगों को अरेस्ट किया गया है। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ईरान के खामेनई सरकार को चेतावनी दे रही है तो दूसरी तरफ ईरान के सुप्रीम लीडर किसी हमले की सूरत में जवाबी कार्रवाई की बात कर रही है। हालत सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
ईरान में सरकार के खिलाफ जनता का विद्रोह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 646 तक पहुंच गई है। इधर अमेरिका अब ईरान पर कड़े एक्शन की तैयारी में नजर आ रहा है। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए तुरंत Iran छोड़ने का निर्देश दिया है।
US ने अपने नागरिकों तुरंत ईरान छोड़ने का दिया निर्देश
अमेरिका ने अपनी एडवाइजरी में कहा, ईरान में विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं और ये हिंसक हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गिरफ्तारियां और चोटें लग सकती हैं। सुरक्षा के बढ़े हुए उपाय, सड़कों को बंद करना, सार्वजनिक परिवहन में रुकावटें और इंटरनेट ब्लॉक जारी हैं। ईरान सरकार ने मोबाइल, लैंडलाइन और राष्ट्रीय इंटरनेट नेटवर्क तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है। एयरलाइंस ईरान आने-जाने वाली उड़ानों को सीमित या रद्द करना जारी रखे हुए हैं, कई ने शुक्रवार, 16 जनवरी तक सेवा निलंबित कर दी है।
‘आर्मेनिया या तुर्की के रास्ते छोड़े ईरान’
हालत को देखते हुए अमेरिकी नागरिक अभी ईरान छोड़ दें। ईरान छोड़ने की ऐसी योजना बनाएं जो अमेरिकी सरकार की मदद पर निर्भर न हो। यदि आप नहीं छोड़ सकते हैं, तो अपने निवास या किसी अन्य सुरक्षित इमारत के अंदर एक सुरक्षित स्थान ढूंढें। भोजन, पानी, दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुओं को अपने पास रखें। आर्मेनिया या तुर्की के लिए सड़क मार्ग से ईरान छोड़ने पर भी विचार करें।
Advertisement
खामेनेई ने समर्थन में भी सड़कों पर उतरे लोग
इधर ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने सरकार के समर्थन में हुई रैली की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि ये रैली अमेरिकी नेताओं के लिए चेतावनी है, उन्हें अपने धोखे वाले काम बंद कर देने चाहिए। उनके समर्थन में उतरे लोगों का आभार जताते हुए खामेनेई ने कहा, आज आपने (ईरानी लोगों ने) एक महान काम किया और ऐतिहासिक दिन बनाया।आपकी पक्की हिम्मत से भरी इन बड़ी रैलियों ने विदेशी दुश्मनों की उन साजिशों को पूरी तरह नाकाम कर दिया है, जिन्हें अंदरूनी किराए के सैनिकों द्वारा अंजाम दिया जाना था।
ट्रंप को ईरान की धमकी
ईरान ने दुश्मनों के सामने अपना इरादा और पहचान जाहिर की है। यह अमेरिकी नेताओं के लिए एक चेतावनी थी कि उन्हें अपने धोखे वाले काम बंद कर देने चाहिए और गद्दार किराए के सैनिकों पर भरोसा करना छोड़ देना चाहिए। ईरानी मजबूत, ताकतवर और जागरूक है। दुश्मन को जानता है और हमेशा मैदान में मौजूद रहता है। ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के चीफ अली लारीजानी ने ट्रंप की धमकियों पर कहा, ट्रंप बहुत ज्यादा बोलते हैं, उन्हें गंभीरता से न लें। हमारे लोग अमेरिका और इजराइल से हिसाब बराबर करने के लिए तैयार हैं।
Advertisement
अमेरिका से बातचीत और युद्ध दोनों के लिए तैयार-अब्बास अराघची
वहीं, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने तेहरान में विदेशी राजनयिकों से बात करते हुए जोर देकर कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई है। ईरान न केवल आपसी सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है, बल्कि युद्ध के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने इजरायल और अमेरिका पर ईरान भर में हालिया अशांति में प्रत्यक्ष भूमिका निभाने का भी आरोप लगाया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 07:59 IST