अपडेटेड 22 February 2025 at 07:10 IST
US: भगवत गीता पर रखा हाथ... भारतवंशी काश पटेल ने इस अंदाज में ली FBI डायरेक्टर पद की शपथ, ट्रंप ने जताई खुशी
काश पटेल FBI डायरेक्टर बनने वाले पहले भारतीय अमेरिकी हैं। उनका जन्म तो न्यूयॉर्क में हुआ है, लेकिन उनके परिवार का गुजरात से खास कनेक्शन है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Kash Patel FBI Director: एक और भारतवंशी को अमेरिका में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। काश पटेल संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नए चीफ बन गए हैं। उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड और परिवार भी वहां मौजूद रहा।
काश पटेल FBI डायरेक्टर बनने वाले पहले भारतीय अमेरिकी हैं। उनका जन्म तो न्यूयॉर्क में हुआ है, लेकिन उनके परिवार का गुजरात से खास कनेक्शन है। उनका परिवार गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है।
शपथ लेने के बाद क्या बोले काश पटेल?
काश पटेल को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी द्वारा आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन में शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद काश पटेल ने कहा कि मैं अमेरिकी सपने के लिए जी रहा हूं और जो कोई भी सोचता है कि अमेरिकी सपना मर चुका है, वह यहां देखें। आप पहली पीढ़ी के भारतीय से बात कर रहे हैं जो पृथ्वी पर सबसे महान राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाला है। ऐसा कहीं और नहीं हो सकता। मैं वादा करता हूं कि FBI के अंदर और इसके बाहर जवाबदेही होगी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मुझे उनकी नियुक्ति पर खुशी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने FBI डायरेक्टर के तौर पर काश पटेल की नियुक्ति पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि काश पटेल से मुझे प्यार है और मैं उन्हें इस पद पर इसलिए रखना चाहता हूं क्योंकि एजेंट उनका बहुत सम्मान करते हैं। वे इस पद पर अब तक के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के रूप में जाने जाएंगे।
Advertisement
जानिए कौन हैं काश पटेल?
काश पटेल की गिनती राष्ट्रपति ट्रंप के भरोसेमंद में होती है। वह काश भारतीय मूल के अमेरिकी हैं। काश न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं। उनका परिवार गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। साल 1980 में काश पटेल का परिवार पूर्वी अफ्रीका से आकर न्यूयॉर्क में बस गए थे।
उन्होंने कानून की पढ़ाई करने की है। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पब्लिक डिफेंडर के तौर पर की थी। इसके साथ ही उन्होंने न्याय विभाग में राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में भी काम किया। डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी उन्होंने कई अहम जिम्मेदारी निभाई थी। साल 2024 के चुनावों में वह ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 07:10 IST