अपडेटेड 27 July 2024 at 11:06 IST
राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी कमला हैरिस, अपनी उम्मीदवारी का किया आधिकारिक ऐलान, ट्रंप से सीधी टक्कर
अमेरिकी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिकी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के कयास लगातार लग रहे थे। डेमोक्रेट पार्टी की दावेदारी से जो बाइडेन के अपना नाम वापस लेने के बाद से कमला हैरिस का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था। अब भारतीय मूल की कमला हैरिस ने खुद इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है।
कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा करते हुए अपनी दावेदारी के लिए फॉर्म पर साइन कर दिया है। कमला हैरिस ने बताया कि अपनी दावेदारी के लिए फॉर्म साइन किए हैं और आधिकारिक रूप से यह ऐलान करती हैं कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा और नवंबर में हमारा जन-संचालित अभियान जीतेगा।
बराक और मिशेल ओबामा ने कमला को दिया समर्थन
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के समर्थन के बाद ही उनके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पहले से दौड़े से बाहर हो चुके हैं। बाइडन अपना नाम वापस लेने के साथ ही कमला हैरिस को समर्थन देना की भी बात कह चुकें हैं।
कमला हैरिस की ट्रंप से सीधी टक्कर
अब कमला हैरिस के आधिकारिक ऐलान के बाद अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प हो गया है। कमला की सीधी टक्कर अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली है। बता दें कि बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने के कुछ दिन बाद ओबामा ने 59 साल की हैरिस का समर्थन करने का ऐलान किया। ओबामा पहले इस पर चुप्पी साध रखी थी। वहीं, बाइडन पहले ही कह चुके हैं कि वो कमला के लिए प्रचार भी करेंगे।
Advertisement
अगले महीने डेमोक्रेट पार्टी का कन्वेंशन
बराक और मिशेल ओबामा ने कमला का समर्थन करते हुए कहा कि वह अमेरिकी की एक शानदार राष्ट्रपति साबित होंगी। बता दें कमला हैरिस अभी डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित नहीं की गई हैं। मसलन, यह कमला हैरिस का व्यक्तिगत ऐलान है कि वो राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी। अगले महीने डेमोक्रेट पार्टी का कन्वेंशन होना है और अमेरिकी में कन्वेंशन में उम्मीदवार का ऐलान किया जाता है। ऐसे में उन्हें पार्टी के कन्वेंशन का इंतजार करना होगा। अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 11:06 IST