अपडेटेड 18 June 2025 at 19:08 IST

Israel Iran War: ट्रंप की आत्मसमर्पण की चेतावनी पर खामेनेई ने भरी हुंकार, कहा- इजरायल को गलती का परिणाम भुगतना पड़ेगा

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सरेंडर करने की चेतावनी दी। वहीं सुप्रीम लीडर खामेनेई ने भी साफ शब्दों में कह दिया है कि ईरान सरेंडर नहीं करेगा।

URL: Ayatollah Ali Khamenei Biggest Warning To Israel In Televised Address Israelis Made Grave Mistake Attacking Tehran Nuclear Sites Scientists
ट्रंप ने ईरान को दी सरेंडर करने की चेतावनी तो भड़के खामेनेई। | Image: X

इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है। दोनों देशों के बीच जारी इस युद्ध में अमेरिका की एंट्री होने की अटकलें भी लगाई जा रही है। एक तरफ अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई से बिना किसी शर्त के सरेंडर करने के लिए कहा। वहीं दूसरी तरफ ईरानी सुप्रीम की तरफ से चेतावनी सामने आ गई है।

ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि इस्लामिक गणराज्य को निशाना बनाकर किए जा रहे इजरायली हमलों में शामिल होने से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। 86 साल के ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा, "ईरान में अमेरिका की किसी भी सैन्य भागीदारी से निस्संदेह उन्हें अपूरणीय क्षति होगी।"

सरेंडर नहीं करेगा ईरान

उन्होंने कहा, "हमारे सशस्त्र बल अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार हैं, उन्हें अधिकारियों और देश के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है। अमेरिकियों को पता होना चाहिए कि ईरानी राष्ट्र आत्मसमर्पण नहीं करेगा और उनके द्वारा किसी भी सैन्य हस्तक्षेप से निस्संदेह अपूरणीय क्षति होगी।"

इजरायल पर भी फूटा खामेनेई का गुस्सा

वहीं इजरायल को धमकाते हुए उन्होंने कहा, "इजरायल ने एक गंभीर गलती की है और उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। ईरान अपने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को माफ नहीं करेगा।" हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि खामेनेई खुद स्क्रीन पर क्यों नहीं दिखाई दिए। ईरान के सुप्रीम नेता शुक्रवार को इजरायली हमले शुरू होने के बाद से पहले भी दिखाई देते रहे हैं।

Advertisement

खामेनेई ने घोषणा की कि ईरान किसी भी बाहरी रूप से लगाए गए युद्धविराम या आत्मसमर्पण को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा “इजरायली शासन ने एक बड़ी गलती की है और उसे अपनी हरकत के लिए सजा मिलेगी। हमारे लोग अपने शहीदों के खूनी को नहीं छोड़ेंगे और उनके देश के एयरस्पेस में घुसना बंद नहीं करेंगे।”
 

ईरान से क्या बोले ट्रंप?

बता दें, एक तरफ इजरायल ने दावा किया कि ईरान के आसमान और तेहरान एयरबेस पर इजरायली डिफेंस फोर्स का कब्जा है। वहीं अब अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा करते हुए कहा कि ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है। ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक डिवाइस थे, और बहुत सारे थे, लेकिन यह अमेरिका द्वारा निर्मित, कल्पना की गई और निर्मित डिवाइस की तुलना में कुछ नहीं है। कोई भी इसे अच्छे पुराने US से बेहतर नहीं कर सकता।

Advertisement

बेशर्त सरेंडर करे ईरान!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने कई पोस्ट किए। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा था, "हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित सर्वोच्च नेता कहां छिपा है। वह एक आसान टारगेट है, लेकिन वहां सुरक्षित है - हम उसे मार नहीं  रहे, कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं। हमारा धैर्य खत्म हो रहा है। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!"

इसे भी पढ़ें: Israel-Iran War: युद्ध में आने वाला है बड़ा मोड़? रातों रात अमेरिका ने यूरोपीय ठिकानों पर भेजे C17 समेत दर्जनों फाइटर प्लेन

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 19:08 IST