अपडेटेड 13 April 2024 at 14:44 IST
इजरायल पर ईरान के हमले की कवायद तेज... भारत और अमेरिका समेत कई देशों ने जारी की एडवाइजरी
इजरायल पर ईरान के हमले की आशंका के बीच भारत और अमेरिका समेत कई देशों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

इजरायल के ऊपर ईरान के हमले की कवायद तेज होती जा रही है। हमले का आशंका को देखते हुए भारत और अमेरिका समेत कई देशों ने के एडवाइजरी जारी कर दी है। भारत ने अपने लोगों को चेतावनी दी है कि इस समय ईरान या इजरायल ना जाएं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "ईरान या इजराइल में रहने वाले भारतीय वहां के एंबेसी से फौरन संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें।" बता दें, 1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में स्थिति ईरानी एंबेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर समेत कुल 13 लोग मारे गए थे।
इसके बाद से ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ते नजर आ रहे हैं। ईरान ने तो इजरायल को इस एयरस्ट्राइक का बदला लेने की धमकी भी दी है।
रूस और फ्रांस ने भी जारी की एडवाइजरी
भारत के अलावा अमेरिका, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, रूस, नॉर्वे, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड ने भी अपने लोगों को ट्रैवल एजवाइजरी जारी की है। अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से दावा किया है कि ईरान इजरायल के ऊपर अगले दो दिनों में हमला कर सकता है। हमले का पूरा प्लान ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई को भेजा गया है।
Advertisement
वहीं अमेरिकी मीडिया सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में चल रहे युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान जितनी जल्दी हो सके इजरायल पर हमला करेगा। दरअसल, जो बाइडेन से पूछा गया कि इजरायल पर ईरानी हमला कितना आसन्न होगा, तो उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा सेक्योर जानकारी में नहीं जाना चाहता, लेकिन मेरी उम्मीद जल्द से जल्द होने की है।"
इजरायल की मदद करेगा अमेरिका...ईरान होगा नाकाम: US
जब राष्ट्रपति बाइडेन से पूछा गया कि क्या अमेरिकी सैनिक खतरे में हैं? इसपर उन्होंने कहा, "हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 08:46 IST