अपडेटेड 15 April 2024 at 07:41 IST

ईरान के हमले के बाद राष्ट्रपति बाइडेन और PM नेतन्याहू की 25 मिनट तक फोन पर बातचीत, रणनीतियों पर हुई

ईरान हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई है।

Iran Attack Joe Biden Talks to PM Benjamin Netanyahu
ईरान हमले के बाद राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम नेतन्याहू की फोन पर बातचीत | Image: AP

ईरान हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत युद्ध की रणनीतियों को लेकर हुई है। इजरायली मीडिया की ओर से ये जानकारी दी गई है। वहीं ईरान हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आपातकाल बैठक भी बुलाई। 

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी डिफेंस फोर्स ने इजरायल की दागे गए कुछ ईरानी ड्रोनों को मार गिराया है। वहीं राष्ट्रपति बाइडेन की फोन पर बातचीत के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने भी अपने इजरायली समकक्ष के साथ दूसरी बार फोन पर बातचीत की। ईरान के इस हमले के बीच अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर इजरायल ईरान के इन हमलों का बिना सोचे जवाब देता है तो इसका असर रीजन क्षेत्रों पर काफी बुरा पड़ सकता है। उनका कहना है कि इजराइल ईरानी जवाबी हमले का तुरंत जवाब देगा, बिना यह सोचे कि संभावित क्षेत्रीय और वैश्विक परिणामों के कारण बड़ा संघर्ष हो सकता है। बताया गया है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पहले ही इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर अपने सलाहकारों को चिंता व्यक्त की है। उनका मानना ​​है कि संयुक्त राज्य अमेरिका को मध्य पूर्व में एक और बड़े पैमाने के युद्ध में "खींचने" की कोशिश कर रहे हैं। 

अमेरिका और इजरायल के साथ से तिलमिलाया ईरान

ईरान अमेरिका और इजरायल के साथ को लेकर पहले से ही तिलमिलाया हुआ है। तभी तो उसने अमेरिका को दोनों देशों के बीच इस लड़ाई से दूर रहने की धमकी दी है। बता दें, अमेरिका को इजरायल का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता है। अमेरिका को लेकर ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में कहा, "वैध रक्षा से संबंधित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के आधार पर, ईरान की सैन्य कार्रवाई दमिश्क में हमारे राजनयिक परिसर के खिलाफ जायोनी शासन की आक्रामकता के जवाब में थी। मामले को समाप्त माना जा सकता है। हालांकि, अगर इजरायली शासन ने एक और गलती की, तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी। यह ईरान और दुष्ट इजरायली शासन के बीच एक संघर्ष है, जिससे अमेरिका को दूर रहना चाहिए!" 

अमेरिका ने पहले ही दी थी ईरान को चेतावनी

बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जब वहां की मीडिया ने ईरान के जवाबी हमले को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने ईरान को जवाबी हमला करने से मना किया था। वहीं एक दूसरा सवाल किया गया कि क्या ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई के बीच अमेरिकी सैनिकों को खतरा है। इसपर जो बाइडेन ने कहा था, "हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ईरान के ड्रोन अटैक के बाद जॉर्डन समेत कई देशों ने बंद किया एयर स्पेस, नेतन्याहू ने बुलाई वॉर मीटिंग

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 08:26 IST