अपडेटेड 15 April 2024 at 07:40 IST
ईरान के खिलाफ आक्रामक कार्यवाही में इजरायल का साथ नहीं देगा US, PM नेतन्याहू से बोले जो बाइडेन
इजरयाल को ईरान के खिलाफ लड़ाई में बड़ा झटका देते हुए अमेरिका ने कदम पीछे कर लिया है। बाइडेन सरकार ने कहा कि US ईरान के खिलाफ हमले में इजरायल का साथ नहीं देगा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

इजरायल को ईरान के खिलाफ लड़ाई में बड़ा झटका देते हुए अमेरिका ने कदम पीछे कर लिया है। इजरायली मीडिया के अनुसार बाइडेन सरकार ने कहा कि अगर इजरायल ईरान के खिलाफ कार्यवाही करना चाहता है तो इसमें अमेरिका उसका साथ नहीं देगा। बता दें, अमेरिका की ओर से ये बयान तब सामने आया है, जब ईरान ने मामले से दूर रहने की चेतावनी दी। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने करीब 25 मिनट तक फोन पर युद्ध को लेकर बातचीत की।
इजरायली मीडिया के अनुसार अमेरिकी अधिकारी की ओर से ये बयान जारी किया गया है कि जो बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका ईरान के खिलाफ आक्रामक कार्यवाही में भाग नहीं लेगा। इजरायल को खुद ही ईरान पर किसी भी तरह के जवाब को अंजाम देना होगा।
ईरान ने UN और US को दूर रहने की दी धमकी
ईरान अमेरिका और इजरायल के साथ को लेकर पहले से ही तिलमिलाया हुआ है। तभी तो उसने अमेरिका को दोनों देशों के बीच इस लड़ाई से दूर रहने की धमकी दी है। बता दें, अमेरिका को इजरायल का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता है। अमेरिका को लेकर ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में कहा, “वैध रक्षा से संबंधित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के आधार पर, ईरान की सैन्य कार्रवाई दमिश्क में हमारे राजनयिक परिसर के खिलाफ जायोनी शासन की आक्रामकता के जवाब में थी। मामले को समाप्त माना जा सकता है। हालांकि, अगर इजरायली शासन ने एक और गलती की, तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी। यह ईरान और दुष्ट इजरायली शासन के बीच एक संघर्ष है, जिससे अमेरिका को दूर रहना चाहिए!”
राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल के साथ खड़े होने का जताया था भरोसा…
अमेरिकी मीडिया ने जब राष्ट्रपति बाइडेन से पूछा कि क्या अमेरिकी सैनिक खतरे में हैं? इसपर उन्होंने कहा, "हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।"
Advertisement
ईरान के हमले की ब्रिटेन ने की आलोचना
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ईरान के हमले की कड़ी आलोचना की। ब्रिटेन सरकार की ओर से 'इजरायल के खिलाफ ईरानी शासन की ओर से किए गए इस लापरवाह हमले की कड़े शब्दों में निंदा की'।
इसे भी पढ़ें: हिंसा से पीछे हटें, हम चिंतित हैं...ईरान-इजरायल हमलों के बीच भारत की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 12:03 IST