अपडेटेड 15 April 2024 at 08:37 IST
'एक और विश्व युद्ध नहीं झेल सकती दुनिया...' ईरान और इजरायल के बीच तनाव पर UN का बयान
इजरायल और ईरान में चल रहे तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि दुनिया एक और युद्ध झेलने की स्थिति में नहीं है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

ईरान और इजरायल के बीच जिस तरह की तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, ये काफी चिंता का विषय है। संयुक्त राष्ट्र ने मिडिल ईस्ट में इस तनावपूर्ण स्थिति को कम करने का आह्वान किया। इजरायल पर जवाबी हमले के रुप में ईरान ने 300 के करीब मिसाइल और ड्रोन अटैक किया। इसके बाद से उस क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को कहा, "मध्य पूर्व तबाही की कगार पर है। क्षेत्र के लोग विनाशकारी पैमाने पर खतरे का सामना कर रहे हैं। अब तनाव को शांत करने और कम करने का समय है। अब अधिकतम संयम का समय है। अब समय है कगार से पीछे हटने का।'' उन्होंने कहा कि वह तनाव के पूरे क्षेत्र में फैलने और इसके वास्तविक खतरे को लेकर बहुत चिंतित हूं। मैंने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि न तो क्षेत्र और न ही दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त कर सकती है।
ईरान के 300 मिसाइलें भी नहीं छुड़ा पाई इजरायल का पसीना
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का आकलन है कि ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद इजरायल के भीतर कोई महत्वपूर्ण क्षति नहीं हुई। वहीं IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने रविवार को कहा कि ईरान से लॉन्च किए गए सैकड़ों रॉकेटों में से केवल कुछ ही इजरायल में घुसे, जिससे रनवे के पास नेवातिम एयरबेस के बुनियादी ढांचे और हर्मन क्षेत्र में एक सड़क को मामूली नुकसान हुआ। IDF ने ये भी दावा किया गया कि ईरान की ओर से दागे गए करीब 300 मिसाइल और ड्रोनों में से 99 फीसदी को इजरायल में तबाही मचाने से पहले ही नष्ट कर दिया गया।
'इजरायल और अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे'
Advertisement
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "इजरायल की अभूतपूर्व रक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल और उनके सहयोगियों द्वारा सफल संयुक्त अभियान की समीक्षा करने के लिए मैंने आज इस सप्ताह के अंत में तीसरी बार इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट से बात की। हालांकि, अमेरिका तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, हम इजरायल और अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करना जारी रखेंगे।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 08:04 IST