Published 21:58 IST, October 3rd 2024
ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को इजरायल बनाएगा निशाना! तो अमेरिका छोड़ देगा साथ, क्या करेंगे नेतन्याहू?
इजरायल अगर ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमला करता है तो अमेरिका पीएम नेतन्याहू का साथ नहीं देगा। ऐसे में इजरायल का अगला कदम क्या होगा?
इजरायल और ईरान में जारी हमले के बीच मिडिल ईस्ट में तनाव काफी ज्यादा है। बीत मंगलवार को ईरान ने इजरायल के ऊपर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर दिया। इजरायल ने कहा है कि ईरान के इस हमले का बदला जरूर लेगा। हालांकि, कब और कैसे लेगा इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से इस बात पर चर्चा हो रही थी कि इजरायल ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को तबाह करेगा। इसे लेकर जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने इजरायल का साथ देने से सीधा मना कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बुधवार को जब पूछा गया कि ईरान की ओर से मंगलवार को इजरायल पर लगभग 180 मिसाइल दागे जाने के बाद क्या वह इस तरह की जवाबी कार्रवाई का समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा, "इसका जवाब ना है।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित स्थलों पर इजरायल के किसी हमले का समर्थन नहीं करेगा।
अमेरिका ने छोड़ा साथ तो क्या करेंगे नेतन्याहू?
अबतक इजरायल को इस युद्ध में अमेरिका का खुला समर्थन मिल रहा था। ईरान के भीषण हमले से लड़ने के लिए भी अमेरिका ने इजरायल का साथ दिया। ऐसे में अब अगर इजरायल को अमेरिका का साथ नहीं मिलता है तो पीएम नेतन्याहू अगला कौन सा कदम उठाएंगे, ये देखना होगा।
जो बाइडेन ने जी-7 नेताओं के साथ की बातचीत
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-7 के अन्य नेताओं के साथ ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों के समन्वय पर फोन पर चर्चा की थी। इसके बाद ही उन्होंने इजरायल को लेकर ये बयान दिया है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि जी-7 नेताओं ने ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की और बाइडेन ने अमेरिका की ओर से इजरायल और उसके लोगों के प्रति पूर्ण एकजुटता और समर्थन की बात दोहराई। इस बीच, अमेरिकी प्रशासन ने संकेत दिया है कि उसने इजरायल से आग्रह किया है कि वह मंगलवार के मिसाइल हमले का जवाब देने में संयम बरते।
Updated 21:58 IST, October 3rd 2024