अपडेटेड 15 April 2024 at 11:51 IST
ईरान के एयर स्ट्राइक को IDF ने किया नाकाम, इजरायली डिफेंस का US हुआ कायल
इजरायल ने जिस तरीके से ईरान के एयर स्ट्राइक को नाकाम किया है, अमेरिका उसकी तारीफ कर रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

ईरान ने 13 अप्रैल की देर रात को इजरायल के ऊपर 300 मिसाइल और दागे। इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि इनमें से 99 फीसदी मिसाइल को इजरायल ने पहले ही नष्ट कर दिया। इजरायल के डिफेंस सिस्टम का अमेरिका ही नहीं संयुक्त राष्ट्र भी कायल हो गया है। तभी तो ईरान के हमले से जिस तरह से इजरायल ने नाकाम किया, उसकी US और UN दोनों ही तारीफ कर रहा है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इजरायल के एक्शन को अविश्वसनीय सैन्य उपलब्धि बताया।
इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि के के ईरान के 99 फीसदी मिसाइलों और ड्रोनों को इजरायली और अमेरिकी बलों द्वारा रोक दिया गया था। IDF के इस बयान पर जब सवाल पूछा गया तो किर्बी ने कहा, "आज सुबह चीजें जिस स्थिति में हैं वह इजरायल और स्पष्ट रूप से इजरायल, अमेरिका और अन्य साझेदारों की अविश्वसनीय सैन्य उपलब्धि है, जिन्होंने इजरायल को 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों के खिलाफ अपनी रक्षा करने में मदद की। मेरा मतलब है, यह सैन्य उपलब्धि का एक असाधारण उदाहरण है, जिसे इजरायल ने कल रात पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित किया।"
इजरायल अकेला खड़ा नहीं है: अमेरिका
उन्होंने आगे कहा, "और मुझे लगता है कि इजरायलल ने यह भी प्रदर्शित किया है कि उसके पास दोस्त हैं, कि वह अकेला नहीं खड़ा है, कि वह विश्व मंच पर अलग-थलग नहीं है। अब, इजरायल क्या और कैसे प्रतिक्रिया देंगे? यह उन पर निर्भर करेगा। हम इसे समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं। लेकिन, राष्ट्रपति ने स्पष्ट कहा है, हम ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं। हम इजरायल को अपनी रक्षा में मदद करना जारी रखेंगे।"
उन्होंने कहा कि तेहरान द्वारा इजराइल के खिलाफ जवाबी हमला शुरू करने और मिडिल ईस्ट में व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका पैदा होने के बाद अमेरिका ईरान के साथ व्यापक युद्ध की चाहत नहीं रखता है। जब व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता से ये पूछा गया कि क्या मिडिल ईस्ट में तनाव युद्ध में बदल गया? इसपर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का ऐसा नहीं मानना है कि उसे उस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। इजरायल ने कल रात जो प्रदर्शन किया वह खुद की रक्षा करने की अविश्वसनीय क्षमता थी। बस कल उनकी अपनी सैन्य श्रेष्ठता काफी उल्लेखनीय थी।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी की दिल्ली पुलिस को भी तलाश, इनपुट जुटाने में लगी पुलिस
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 11:51 IST