अपडेटेड 24 March 2025 at 18:52 IST

कौन हैं भारतीय मूल के काश पटेल? जिनसे अमेरिका में थर-थर कांप रहे अपराधी, हिंदुत्व और राम मंदिर पर पहले भी बटोरी थी सुर्खियां

काश पटेल FBI डायरेक्टर बनने वाले पहले भारतवंशी अमेरिकी बने थे। उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, जिसके चलते काफी सुर्खियां भी बटोरीं।

Kash Patel FBI Director
Kash Patel FBI Director | Image: X

FBI Director Kash Patel: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में ऐसे कई चेहरों को शामिल किया, जो सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनमें से एक हैं भारतीय मूल के काश पटेल, जिन्हें संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की जिम्मेदारी दी गई। डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें FBI का डायरेक्टर बनाया। कमान संभालने के बाद काश पटले ने FBI में बड़े बदलावों की बात कही थी। वो अपने कहे अनुसार काम भी करते नजर आ रहे हैं।

काश पटेल FBI डायरेक्टर बनने वाले पहले भारतवंशी अमेरिकी बने थे। उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, जिसके चलते काफी सुर्खियां भी बटोरी। काश हिंदू होने पर गर्व करते हैं और अक्सर अपनी बातों में भारतीय जड़ों का भी जिक्र करते हैं।

FBI में सुधार के लिए उठाए कई कदम

काश पटेल को FBI के डायरेक्टर पद का जिम्मा संभाले अभी करीब एक महीना ही हुआ है। उन्होंने ऐसे वक्त में कमान संभाली जब एजेंसी की विश्ववसनीयता कम हो रही थी। एक महीने में ही काश ने FBI में सुधार के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इस समय वो FBI के मुख्यालय के कामकाज को सुव्यवस्थित करने पर ध्यान दे रहे हैं। FBI के 38,000 कर्मचारियों में से 8,000 यहीं काम करते हैं।

काश पटेल ने यहां से 1 हजार एजेंटों का तबादला कर दिया। इनमें से 500 कर्मचारियों को अलबामा के रेडस्टोन आर्सेनल में भेज रहे हैं। वो एजेंसी के नेतृत्व में बदलाव कर रहे हैं और उनका ध्यान देशभर में एजेंटों की उपस्थिति को मजबूत करने पर है।

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया था सबसे अच्छा FBI डायरेक्टर

सीनेटर चक ग्रासली भी काश पटेल के प्रयासों की मुरीद हो गए हैं। उन्होंने उनके कामकाज की तारीफ की। वहीं, खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी काश पटेल को अबतक का सबसे अच्छा FBI डायरेक्टर बता चुके हैं।

काश ने शपथ लेते समय ही अमेरिका के विरोधियों को चेतावनी दे दी थीं। उन्होंने कहा था कि हम एक ऐसी FBI का पुनर्निर्माण करेंगे जिस पर अमेरिकी लोग गर्व कर सकें। जो लोग अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, वे इसे अपनी चेतावनी समझें। हम इस ग्रह के हर कोने में तुम्हारा शिकार करेंगे। पहला मिशन... अमेरिका हमेशा, चलो काम पर लगें।"

Advertisement

काश पटेल का क्या है गुजरात के वडोदरा से कनेक्शन

काश पटेल की गिनती राष्ट्रपति ट्रंप के भरोसेमंद में होती है। वह भारतीय मूल के अमेरिकी हैं। काश का जन्म तो न्यूयॉर्क में हुआ हैं, लेकिन उनका परिवार का गुजरात के वडोदरा से नाता रहा। साल 1980 में काश पटेल का परिवार पूर्वी अफ्रीका से आकर न्यूयॉर्क में बस गया था। काश ने भगवत गीता पर हाथ रखकर FBI चीफ पद की शपथ ली थी, जिसके लिए वह काफी चर्चाओं में आ गए थे।

वहीं, काश पटेल राम मंदिर को लेकर दिए अपने बयान के चलते भी सुर्खियां में रह चुके हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि विदेशी मीडिया अयोध्या के 50 सालों के इतिहास के बारे में बात कर रही है, लेकिन राम मंदिर के 500 साल से ज्यादा पुराने इतिहास को भुला दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 'भारत के साथ संबंध बहुत अच्छे, समस्या सिर्फ एक', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात; उम्मीद भी जताई

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 18:52 IST