Published 14:58 IST, September 23rd 2024
40 कारीगर, 3000 स्टोन, 1.5 साल समय...प्रवासी भारतीयों ने अमेरिका में बनाई PM मोदी की हीरे की प्रतिमा
भारतीय मूल के दो ज्वैलर ने प्रधानमंत्री मोदी की हीरो से बेहद ही खास मूर्ति बनाई। उन्होंने लैब में उगाए गए हीरो से पीएम मोदी की एक छोटी सी मूर्ति की तैयार की।
PM Modi Statue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीवानगी भारत ही नहीं पूरी दुनिया में है। वह जब भी किसी देश के दौरे पर जाते हैं, तो लोग उनसे मिलने के लिए उत्साहित नजर आते हैं। अमेरिका में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिल रहा है।
पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के तहत अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित किया, जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। इस बीच अमेरिका में रह रहे दो भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बेहद खास तोहफा भी तैयार किया।
हीरो से बनाई PM मोदी की मूर्ति
भारतीय मूल के दो ज्वैलर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हीरो से बेहद ही खास मूर्ति बनाई। उन्होंने लैब में उगाए गए हीरो से पीएम मोदी की एक छोटी सी मूर्ति की तैयार की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की ये प्रतिमा करीब 3000 हीरो से बनाई गई है।
अमेरिका के लॉन्ग आइसलैंड में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो ज्वैलर राजकुमार और असित श्रीमाल पहुंचे। राजकुमार अमेरिका में 40 साल से और असित 30 साल से रह रहे हैं।
मूर्ति बनाने में लगा डेढ़ साल का समय
पीएम मोदी की इस मूर्ति को उन्होंने बेहद ही बारीकी से तैयार किया है। ये दिखने में बेहद खूबसूरत है। बताया जा रहा है कि इस मूर्ति को राजकुमार और असित ने 30 से 40 लोगों की मदद से तैयार किया और इसे बनाने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगा। बताया ये भी गया है कि जिन हीरो से यह मूर्ति बनी है वो लैब ग्रोन डायमंड है। राजकुमार और असित हीरे से बनी इस प्रतिमा को पीएम मोदी को भेंट करना चाहते हैं।
जब PM मोदी ने किया भारतीय डायस्पोरा को सैल्यूट
गौरतलब है कि QUAD समिट में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री तीन दिनों के दौरे के लिए अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। यहां उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ न्यूयॉर्क में मोदी एंड यूएस कार्यक्रम को संबोधित भी किया, जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ जुटी। पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा, "दुनिया के लिए AI का मतलब है ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं कि एआई का मतलब है- अमेरिकन इंडियन। अमेरिकन इंडियन ये स्पिरिट है, यहीं तो दुनिया की पावर है....यही स्पिरिट भारत और अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है, मैं भारतीय डायस्पोरा को सैल्यूट करता हूं।"
Updated 14:58 IST, September 23rd 2024