अपडेटेड 13 May 2025 at 07:28 IST
'तो ट्रेड नहीं करेंगे...', सीजफायर के लिए ट्रंप ने दी थी ये धमकी? अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को भारत ने किया खारिज
ट्रंप ने दावा किया कि हमने भारत-पाक से कहा था कि संघर्ष नहीं रोका तो उनके साथ व्यापार नहीं करेंगे। भारतीय सूत्रों ने उनके दावों को खारिज कर दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

India Pakistan Ceasefire news: भारत और पाकिस्तान में हुए सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़े बड़े दावे किए हैं। उन्होंने सीजफायर का क्रेडिट लेते हुए कहा है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच न्यूकलियर वॉर को रोक दिया। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति यह भी दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान से संघर्ष न रोकने पर ट्रेड न करने की बात चेतावनी दी थी। हालांकि ट्रंप के इस दावे की हवा भारत ने निकाल दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत ने उनके दावे को खारिज करते हुए बताया है कि सीजफायर को लेकर हुई बातचीत के दौरान व्यापार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी।
पहलगाम आतंकी हमला लेते हुए जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया तो पड़ोसी मुल्क बौखला गया। पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर ड्रोन से मिसाइलों तक से हमला करने के नाकाम कोशिशें की। वहीं भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बेदम होने लगा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये दावा
भारत और पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के बीच शनिवार 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। ट्रंप ने बीते दिन भी भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर पर बड़ा बयान दिया। बीते दिन 12 मई को दिए एक बयान में ट्रंप ने फिर इस मुद्दे को उठाते हुए सीजफायर का श्रेय लेने की कोशिश की। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि हमने भारत-पाक से कहा था कि संघर्ष नहीं रोका तो उनके साथ व्यापार नहीं करेंगे।
‘बातचीत में व्यापार का नहीं हुआ जिक्र’
वहीं, भारतीय सूत्रों ने दावे को खारिज कर साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी नेताओं से हुई बातचीत के दौरान व्यापार का जिक्र तक नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक 7 मई को भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी, लेकिन तब व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ था।
Advertisement
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने 8 और 10 मई को विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। इस दौरान भी ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। 10 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से बातचीत के दौरान व्यापार का मुद्दा शामिल नहीं था।
ट्रंप ने कहा- हमने परमाणु युद्ध रोका
इससे पहले बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वे हालात की गंभीरता को पूरी तरह से समझ सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमने बहुत मदद की। हमने कहा कि हम आप लोगों के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। चलिए इसे रोकते हैं, चलिए इसे रोकते हैं। अगर आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार कर रहे हैं। अगर आप इसे नहीं रोकते हैं, तो हम कोई व्यापार नहीं करने जा रहे हैं। लोगों ने वास्तव में कभी भी व्यापार का उस तरह से उपयोग नहीं किया, जिस तरह से मैंने किया है।
Advertisement
उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों देशों के बीच अगर संघर्ष बढ़ता तो यह एक बुरा परमाणु युद्ध भी हो सकता था और इसमें लाखों लोग मारे जा सकते थे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 07:28 IST