अपडेटेड 10 September 2025 at 08:43 IST
Donald Trump: 'PM मोदी से जल्द बात करुंगा वो सबसे अच्छे...', ट्रंप ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ तो प्रधानमंत्री की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में लगातार जुटे हैं। अब उन्होंने पीएम मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए जल्द ट्रेड डील पर सफल बातचीत की बात कही है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति अपने सख्त रुख में नरमी दिखाते हुए बड़ा यू-टर्न लिया है। मंगलवार को उन्होंने भारत की तरफ दोस्ती के हाथ को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को सबसे अच्छा दोस्त बताया और जल्द उनसे बातचीत करने की बात कही है। भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ विवाद पर ट्रंप ने कहा कि जल्द हम व्यापार बाधाओं को भी दूर कर लेंगे। ट्रंप के इस बयान के बाद अब पीएम मोदी की भी प्रतिक्रिया आई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उनकी सरकार भारत के साथ व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेगी ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह जल्द ही अपने "बहुत अच्छे दोस्त" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वॉशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही व्यापार वार्ता में 'सफल परिणाम' निकलेगा।
मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से जल्द बात करुंगा-ट्रंप
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा,"मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ़्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!"
मैं भी ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हूं-पीएम मोदी
राष्ट्रपति ट्रंप के इस पोस्ट पर पीएम मोदी का भी जवाब आया है। पीएम मोदी ने अपने X पोस्ट में लिखा, भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताए भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूँ। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
Advertisement
भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता पर बनेगी बात?
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप का भारत के प्रति रुख लगातार बदल रहा है। इससे पहले शनिवार को भी ट्रंप ने अमेरिका-भारत संबंधों को 'खास' बताया और अपने और पीएम मोदी के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया था। उनके इस बदले रुख को दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है, क्योंकि दोनों देश लंबे समय से व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। अब सभी की नजरें आगामी वार्ता पर टिकी हैं, जिसमें दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठा सकते हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 08:43 IST