अपडेटेड 20 January 2025 at 08:09 IST
'मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा', राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप का बड़ा ऐलान,गाजा सीजफायर पर भी कही बड़ी बात
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' रैली में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Donald Trump swearing ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज, 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण कई मायनों में बेहद खास है। यही वजह है कि पूरी दुनिया की नजरें आज अमेरिका पर टिकी है। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। वहीं, अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले ही ट्रंप ने कई बड़े ऐलान कर दिए हैं, इनमें रूस-युक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर भी बात कही गई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर एक 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' रैली में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान कड़ाके की ठंड के बीच ट्रंप ने ट्रंप ने समर्थकों के साथ अपनी दूसरी जीत का जश्न भी मनाया। समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि पदभार ग्रहण करने से पहले ही, आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। हर कोई इसे 'ट्रम्प प्रभाव' कह रहा है। यह आप हैं, आप ही इसका प्रभाव हैं।
मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा- डोनाल्ड ट्रंप
मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली को संबोधित करते हुए नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लंबे समय चले आ रहे रूस-युक्रेन युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की भी बात कही। उन्होंने कहा, मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता को रोक दूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा - और आपको पता नहीं है कि हम इसके कितने करीब हैं।
गाजा सीजफायर पर क्या बोले ट्रंप?
वहीं, गाजा सीजफायर की श्रेय लेने की होड़ ट्रंप और बाइडेन में जारी है। जहां राष्टपति बाइडेन ने इसे अपनी कुटनीतिक जीत बताई तो ट्रंप इसकी क्रेडिट अपनी जीत को दे रहे हैं। MAGA विजय रैली में ट्रंप ने इस बात को फिर दोहराया, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए एक ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता हासिल किया।
Advertisement
जो बाइडेन पर बरसे ट्रंप
ट्रंप ने गाजा सीजफायर पर कहा कि यह समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सका। प्रथम बंधकों को अभी रिहा किया गया है। जो बाइडेन पर तंज कसते हुए ट्रंप ने ने कहा, बाइडेन ने कहा कि उन्होंने सौदा कर लिया है। सबसे पहले, अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह (इज़राइल-हमास संघर्ष) कभी नहीं होता।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 08:05 IST