अपडेटेड 18 February 2025 at 08:35 IST

GROK 3 Launch: थोड़ी देर में लॉन्च होगा धरती का सबसे स्मार्ट AI, चीन के DeepSeek को देगा टक्कर? मस्‍क ने किया ऐलान

एलन मस्क AI की दुनिया में तहलका मचाने जा रहे हैं। वह आज धरती का सबसे फास्ट और स्मार्ट GROK 3 AI लॉन्च करने जा रहे हैं।

Elon Musk
Elon Musk | Image: X

GROK 3 Launch: एलन मस्क AI की दुनिया में तहलका मचाने जा रहे हैं। वह आज धरती का सबसे फास्ट और स्मार्ट GROK 3 AI लॉन्च करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर GROK 3 AI की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी समय के मुताबिक सोमवार शाम 8 बजे और भारतीय समयनुसार मंगलवार सुबह 9 से साढ़े 9 बजे के बीच में डेमो के साथ GROK 3 की लॉन्चिंग की जाएगी। उनका दावा है कि यह धरती का सबसे स्मार्ट AI होगा। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट होगा।

AI प्येयर्स संग जारी टकराव के बीच मस्क ने किया ऐलान

AI प्येयर्स के साथ जारी टकराव के बीच टेस्ला सीइओ मस्क का यह ऐलान सामने आया है। हाल ही में मस्क ने OPENAI को खरीदने का ऑफर दिया था जिसे OPENAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच टकराव शुरू हुआ।

DeepSeek से होगी टक्कर?

एलन मस्क के दावा है कि इस मॉडल को सिंथेटिग डेटा पर ट्रेनिंग दी गई है। यह लॉजिकल कंसिस्टेंसी पाने का प्रयास करता है। यानि अगर इसे किसी गलत डेटा के बारे में पता चलता है तो यह खुद ब खुद उसे हटा देगा। यह भी दावा किया जा रहा है कि मस्क के एआई चैटबॉट की सीधी टक्कर चीन के हाल ही में लॉन्च किए गए DeeSeek से होगी। बता दें कि DeepSeek लॉन्च के बाद से दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। DeepSeek की लॉन्चिंग के बाद से ही ChatGPT का मार्केट खराब बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि DeepSeek को काफी कम कीमत में बनाकर पेश किया गया है।

Advertisement

OpenAI के को-फाउंडर रह चुके हैं मस्क

बताते चलें कि एलन मस्क OpenAI के को-फाउंडर रह चुके हैं। उस समय तक यह एक नॉन प्रबॉबिटेबल कंपनी हुआ करती थी। हालांकि मस्क के बाद सैम ने कंपनी को प्रॉफिटेबल बना दिया।

यह भी पढ़ें: Reciprocal Tariffs: क्या है 'जैसे को तैसा' टैक्स? जिसे ट्रंप ने भारत समेत सभी देशों पर लगाया तो दुनिया में बढ़ी आर्थिक टेंशन

 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 08:34 IST