अपडेटेड 23 May 2025 at 18:59 IST
अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी, ट्रंप प्रशासन को कोर्ट ने दिया झटका; स्टूडेंट वीजा बैन पर लगाई रोक
अमेरिका की फेडरल कोर्ट से ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने ट्रंप सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें अमेरिका की अगल-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के वीजा रद्द करने और उन्हें डिपोर्ट करने की बात कही गई थी। कोर्ट के इस फैसले से भारत सहित दुनियाभर 10,000 से अधिक छात्रों को राहत मिलेगी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिका की फेडरल कोर्ट से ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने ट्रंप सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें अमेरिका की अगल-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के वीजा रद्द करने और उन्हें डिपोर्ट करने की बात कही गई थी। कोर्ट के इस फैसले से भारत सहित दुनियाभर 10,000 से अधिक छात्रों को राहत मिलेगी।
कैलिफोर्निया की यूएस ड्रिस्ट्रिक कोर्ट के फेडरल जज ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की निंदा करते हुए इस पर रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा, "उनके कामों ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की कानूनी स्थिति समान रूप से प्रहार किया है।" यहां ये बात समझने योग्य है कि कोर्ट ने हार्वर्ड को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो कोर्ट की ये टिप्पणी ट्रंप प्रशासन की स्थिति को कमजोर जरूर करता है।
भारत सहित दुनियाभर के 10000 से ज्यादा छात्र करते हैं अमेरिका में पढ़ाई
बता दें, कि अमेरिका के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में भारत सहित दुनिया भर में 10,000 से ज्यादा छात्र हायर एजेकेशन के लिए पढ़ाई करते हैं। इनमें भारतीय छात्रों की संख्या करीब 788 है। भारतीय छात्रों सहित दस हजार के अधिक विदेशी छात्रों और स्कॉलर्स ने ट्रंप प्रशासन के होमलैंड सुरक्षा विभाग के आदेश का विरोध किया।
Advertisement
क्या था ट्रंप प्रशासन का फैसला?
दरअसल, होमलैंड सुरक्षा विभाग ने एक लेटर जारी करते हुए बताया था कि ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की जानकारी मांगी थी जो कि नहीं दी गई। खासतौर पर उन छात्रों की जानकारी मांगी गई जो इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट को आगे बढ़ा रहे थे। जिसके बाद ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट और एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम के तहत सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 18:03 IST