अपडेटेड 12 May 2024 at 12:20 IST
गाजा में कल ही हो जाए सीजफायर अगर...इजरायली हमले रोकने के लिए जो बाइडेन ने हमास को दिया ये मैसेज
गाजा में इजरायली सेना का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास आतंकियों को सीजफायर के लिए मैसेज दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

गाजाप में इजरायल की ओर से ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। कतर और मिस्र के सीजफायर के प्रस्ताव को हमास के आतंकियों ने तो स्वीकार कर लिया लेकिन कुछ शर्तों की वजह से इजरायल ने इनकार कर दिया है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के आतंकियों को सीजफायर रोकने के लिए बड़ा मैसेज दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि गाजा में कल ही सीजफायर हो जाएगा अगर हमास के आतंकी बिना किसी शर्ते के सभी बंधकों को छोड़ देता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार (स्थानीय समय) पर सिएटल में एक धन संचय कार्यक्रम में ये बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कार्यक्रम शुरू करने से पहले, मुझे बंधकों से संबंधित एक सवाल का जवाब देना चाहिए। आप जानते हैं, कल युद्धविराम होगा यदि...हमास ने बंधकों, महिलाओं, बुजुर्गों और घायलों को रिहा कर दिया।"
हमास ने आज बंधकों को रिहा किया कल संघर्षविराम शुरू होगा- जो बाइडेन
उन्होंने कहा कि इजरायल ने कहा कि यह हमास पर निर्भर है कि अगर वे ऐसा करना चाहता है तो हम इसे कल खत्म कर सकते हैं। हमास ने हामी भरी और संघर्षविराम कल से शुरू होगा। अमेरिकी मीडिया सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायली और हमास की बातचीत करने वाली टीमों ने बिना किसी समझौते के मिस्र के काहिरा से निकल गए थे।
अमेरिकी बंधकों के परिवारों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात
बीते शुक्रवार को, गाजा में बंधक बनाए गए पांच अमेरिकियों के परिवारों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और मध्य पूर्व समन्वयक ब्रेट मैकगर्क से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, उन्होंने सीजफायर में हो रही देरी को लेकर बेहद निराशा व्यक्त की। खास तौर पर हाल ही में बंधक की एक वीडियो सामने आई, जिसमें उन्हें विकलांग, पतला, पीला और बाइडेन सरकार के अधिकारियों के स्पष्ट दबाव में दिखाया गया है।
Advertisement
हमास ने कहा कि काहिरा में इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थों की ओर से युद्धविराम योजना पर कोई बात नहीं बनी और बंधकों की रिहाई का मुद्दा फिर से "एक जैसी स्थिति" में आ गई। हमास ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दक्षिणी गाजा के राफा पर हमला करने के लिए बातचीत का उपयोग करने के लिए संघर्ष विराम वार्ता में बाधा डालने का भी आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल पर बरसे गिरिराज सिंह, बोले- वो न राम भक्त हैं, न हनुमान और ना ही देश भक्त...वो डरे हैं..
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 10:32 IST