अपडेटेड 30 May 2024 at 23:03 IST
गैंगस्टर साहिल को USA में डिटेन करने की खबर, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का है दोस्त
हरियाणा के रोहतक निवासी गैंगस्टर साहिल पर हत्या, जबरन वसूली और धमकी समेत कई मामले दर्ज हैं। वो लंबे समय से हिमांशु भाऊ के साथ USA से अपने सिंडिटेक को चला रहा है
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Gangster Sahil detained: सुरक्षा एजेंसियों के लिए USA से राहत की खबर आई है। खबर है कि कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के बेहद करीबी गैंगस्टर साहिल को USA में डिटेन कर लिया गया है। भारत की सुरक्षा एजेंसियां लगातार साहिल के डिटेन होने की खबर के बाद US की एजेंसियों पर नजर बनाए हुए है। साहिल के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था और NIA ने साहिल पर इनाम भी घोषित किया था।
हरियाणा के रोहतक निवासी गैंगस्टर साहिल पर हत्या, जबरन वसूली और धमकी समेत कई मामले दर्ज हैं। साहिल लंबे समय से हिमांशु भाऊ के साथ USA से अपने सिंडिटेक को चला रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक साहिल ने पहले पासपोर्ट हासिल करने के लिए धोखाधड़ी से फर्जी पते और फर्जी पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और फिर विदेश भाग गया। पासपोर्ट में जो पता दिया गया है वहां साहिल कुमार नाम का कोई शख्स रहता ही नहीं है। पासपोर्ट में दी गई तस्वीर से मिलता-जुलता कोई शख्स भी पते पर नहीं रहता है।
एक ही गांव के हैं साहिल और हिमांशु भाऊ
गैंगस्टर साहिल और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ दोनों एक ही गांव रोहतक के रिटोली के रहने वाले हैं। साहिल को हिमांशु का बेहद करीबी शूटर माना जाता है। साहिल के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और फिरौती समेत कई मामले दर्ज हैं। रोहतक में मार्च, 2022 में गोली मारकर हुई ट्रांसपोर्टर हंसराज की हत्या में भी साहिल का नाम सामने आया है। इस हत्या के बाद वो फर्जी पासपोर्ट के मदद से विदेश भाग गया था।
कौन है गैंगस्टर हिमांशु भाऊ?
गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ महज 21 साल का लड़का है। जो विदेश में रहकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में आतंक फैला रहा है और दिल्ली पुलिस की परेशानी का नया कारण बन गया है। उसके खिलाफ पहले से इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। भाऊ गैंग ने कुछ दिन पहले तिलक नगर में लग्जरी कार डीलर के शोरूम पर फायरिंग कर रगंदारी भी मांगी थी। हाल ही में स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने हिमांशु भाऊ के बेहद करीबी गैंगस्टर अजय को एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 22:37 IST