अपडेटेड 19 May 2025 at 08:20 IST
Joe Biden: कितनी खतरनाक है वो बीमारी जिसका शिकार हुए 82 साल के जो बाइडेन? क्या संभव है पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का इलाज?
बाइडन का स्कोर 9 है यानी उनका कैंसर बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अभी भी इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Joe Biden News: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गंभीर बीमारी का शिकार हो गए हैं। 82 साल के बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हुआ। यह गंभीर बीमारी उनकी हड्डियों तक फैल चुकी है। रविवार (18 मई) को उनके ऑफिस की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई। बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर होने की खबर सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी इस पर रिएक्शन सामने आया।
जो बाइडेन के ऑफिस ने बताया कि शुक्रवार को हुए टेस्ट के बाद मालूम चला कि वो प्रोस्टेट कैंसर का शिकार हैं, जो उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को पेशाब से जुड़ी दिक्कतें हो रही थीं, जिसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया। फिलहाल वो डॉक्टर्स से इलाज के ऑप्शन्स पर बात कर रहे हैं।
बयान में यह भी कहा गया कि ये कैंसर हार्मोन-सेंसिटिव है यानी इसका इलाज मैनेज हो सकता है। बाइडेन की बीमारी का रूप गंभीर रूप ले चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन की बीमारी पर जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन की बीमारी का खुलासा होने के बाद इस पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "मेलानिया और मैं जो बाइडेन के हालिया मेडिकल कंडिशन के बारे में सुनकर दुखी हैं। हमारी शुभकामनाएं जिल (बाइडेन की पत्नी) और परिवार के साथ हैं। हम जो के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
Advertisement
खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है बाइडेन की बीमारी
जान लें कि प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरता का आकलन करने के लिए ग्लीसन स्कोर का उपयोग किया जाता है, जो कि 1 से 10 तक का एक स्कोर है। यह स्कोर दर्शाता है कि कैंसर कोशिकाएं कितनी असामान्य दिखती हैं। जो बाइडन का स्कोर 9 है यानी उनका कैंसर बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अभी भी इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
क्यों होता है प्रोस्टेट कैंसर?
रिसर्च के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर होने का कारण जेनेटिक, मोटापा, स्मोकिंग करने वाले व्यक्ति और आनुवांशिक बदलाव हो सकता है। प्रोस्टेट कैंसर तब होता है जब ग्रंथि में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं, जो धीरे-धीरे ट्यूमर का रूप ले लेता है और जब ये बढ़ने लगता है तो मूत्राशय की ट्यूब को दबाने लगता है जिसकी वजह से यूरिन करने में परेशानी होने लगती है।
Advertisement
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
- प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों में पेशाब करने में दिक्कत होती है।
- इसके अलावा बार-बार पेशाब लगना, खासकर रात के समय में।
- यूरिन करने के दौरान जलन।
- ज्यादा देर तक पेशाब करना ।
- यूरिन करने के बाद भी ऐसा महसूस होना कि ब्लैडर यानी मूत्राशय की नली खाली नहीं हुई है।
- यूरिन में खून आना और वीर्य में ब्लड का आना।
- पैरों में कमजोरी आना और बार-बार पैरों का सुन्न पड़ जाना।
इस उम्र में बढ़ जाता है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर का खतरा 70 से 90 साल के ऊपर के पुरुषों में ज्यादा बढ़ जाता है। बता दें कि पुरुषों में मुंह के कैंसर के बाद होने वाला दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है। अगर शुरुआती दौर में ही कैंसर को पकड़कर बेहतर इलाज कराया जाए तो अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 08:20 IST