अपडेटेड 19 April 2025 at 14:57 IST
पीएम मोदी से बात करना गर्व का पल, भारत आने के लिए हो रहा हूं बेताब...एलन मस्क की डीसी में हुई मुलाकात पर पहली प्रतिक्रिया
मस्क ने X पर पीएम मोदी से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने कहा है कि वो पीएम मोदी से मिलकर गर्वान्न्ति महसूस कर रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेस्ला के CEO एलन मस्क के साथ हुई अपनी बातचीत की जानकारी साझा की। पीएम ने बताया कि वाशिंगटन डीसी में इस साल हुई उनकी पिछली मुलाकात के दौरान कुछ खास मुद्दों पर भी बात हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की बहुत संभावना बताई। अब मस्क ने X पर पीएम मोदी से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने कहा है कि वो पीएम मोदी से मिलकर गर्वान्न्ति महसूस कर रहे हैं। उन्होंने भारत आने की अपनी बेताबी भी जाहिर की। मस्क ने कहा, मैं इस साल के आखिरी तक भारत आने के बारे में सोच रहा हूं।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मस्क से मुलाकात के बाद X पर लिखा था- एलन मस्क से बात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने आगे कहा, 'हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।' इसका मतलब है कि भारत और अमेरिका मिलकर टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने के लिए काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत, अमेरिका के साथ इन क्षेत्रों में अपनी दोस्ती को और आगे बढ़ाएगा। यह बातचीत ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर एक समझौता होने की बात चल रही है।
जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकती है टेस्ला
खबर है कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकती है। लेकिन पीएम मोदी के पोस्ट में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई न ही यह बताया गया कि कंपनी की भारत के लिए क्या योजनाएं हैं। कुछ समय पहले, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्टारलिंक के अधिकारियों से मुलाकात की थी। स्टारलिंक एक ऐसी कंपनी है जो सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा देती है। इस मीटिंग में स्टारलिंक के वाइस प्रेसिडेंट चाड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रयान गुडनाइट भी शामिल थे। उन्होंने भारत में अपनी टेक्नोलॉजी, पार्टनरशिप और निवेश योजनाओं के बारे में बात की।
Advertisement
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 14:57 IST