अपडेटेड 11 June 2025 at 16:40 IST

'मैंने हद कर दी पार...', ट्रंप के खिलाफ एक्स पर जंग छेड़ने के बाद बैकफुट पर आए Elon Musk, सारे सोशल मीडिया पोस्ट किए डिलीट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की बीच जारी जंग पर अब फुलस्टॉप लग गया है। एलन मस्क ना केवल बैकफुट पर आ गए, बल्कि अपने सारे सोशल मीडिया पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं।

Elon Musk Donald Trump
ट्रंप के खिलाफ इतने पोस्ट करने के बाद बैकफुट पर क्यों आए मस्क? | Image: AP/Canva

बीते कुछ दिनों से एक्स के CEO और दुनिया के अमीर लोगों में से एक एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बीच जंग छिड़ी हुई है। अमेरिकी चुनाव के दौरान साथ-साथ दिखे ट्रंप-मस्क की दोस्ती में अब दरार आ चुकी है। चुनाव के दौरान साथ-साथ लड़ रहे मस्क और ट्रंप आज के समय में एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे थे। हालांकि, अब तस्वीर बदल गई है और सोशल मीडिया पर इस जंग पर अब फुलस्टॉप लग गया है।

एलन मस्क ने अपने ताजा एक्स पोस्ट में लिखा है कि मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है। मैंने हद पार कर दी। इसे लिखने के बाद टेस्ला के मालिक मस्क ने पुराने सारे पोस्ट उन्होंने डिलीट कर दिए, जो भी उन्होंने बीते एक हफ्ते में ट्रंप के खिलाफ लिखा था। बता दें, मस्क ने ये भी कहा था कि अगर वो ना होते तो ट्रंप अमेरिका का चुनाव नहीं जीत पाते।

मस्क के इस पोस्ट के बाद से उसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। एलन मस्क के पोस्ट पर कुछ लोगों ने सहमती जताई। वहीं, कुछ लोगों का ये कहना है कि शायद मस्क को ऐसा करने के लिए धमकाया जा रहा है। 

 

Advertisement

The On Big Beautiful Bill को लेकर शुरू हुआ विवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच के The On Big Beautiful Bill को लेकर विवाद शुरू हुआ। मस्क इस बिल के समर्थन में नहीं हैं। इसके बाद ही उन्होंने अमेरिकी सरकार से इस्तीफा दे दिया। और फिर सोशल मीडिया पर ट्रंप बनाम एलन जंग शुरू हुआ।

मस्क ने एपस्टीन में ट्रंप के नाम का भी किया दावा

मस्क ने हाल ही में ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) टास्क फोर्स से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद एलन मस्क ने ट्रंप के बड़े राज खोलने शुरू कर दिए। मस्क ने एक ट्वीट में लिखा, "अब वाकई बड़ा बम गिराने का समय आ गया है। ट्रंप एपस्टीन फाइलों में है। यही असली वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपका दिन शुभ हो, DJT!" इसकी के नीचे एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें। सच्चाई सामने आ जाएगी। हालांकि, इस ट्वीट के बाद ही एलन मस्क आज बैकफुट पर आ गए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: UP: मजार के पीछे ले जाकर 6 साल की बच्ची से रेप, चिल्लाने पर मुंह में ठूस दिए सूखे पत्ते; सिर पर किया पत्थर से वार

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 16:40 IST