अपडेटेड 3 April 2021 at 14:18 IST
ट्रंप के ऊपर ‘उधार’ हैं पूर्व बॉडीगार्ड के $130, McDonalds में बर्गर पार्टी पर उड़ाए थे पैसे
डोनाल्ड ट्रंप के एक पूर्व बॉडीगार्ड का कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने एक दशक पहले मैकडॉनल्ड्स में दिए गए ऑर्डर के लिए उन्हें अभी तक $130 नहीं चुकाए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक पूर्व बॉडीगार्ड का कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने एक दशक पहले मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) में दिए गए ऑर्डर के लिए उन्हें अभी तक $130 नहीं चुकाए हैं। द डेली मेल ने इस खबर की जानकारी दी है।
केविन मैकके (Kevin McKay) ने कहा कि 2008 में स्कॉटलैंड में एक गोल्फ कोर्स पर जाने के बाद, ट्रंप मैकडॉनल्ड्स जाना चाहते थे, लेकिन उनके पास यूके की कोई करेंसी नहीं थी। और फिर खाने का सामान केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि बाकी लोगों के लिए भी खरीदा गया था।
ट्रंप पर उधार हैं पूर्व बॉडीगार्ड के $130
50 वर्षीय व्यक्ति ने आगे द डेली मेल को बताया- “तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें पैसे उधार पर दे सकता हूं। फिर मैंने 20 चीज़ बर्गर और फ्राइज़ और लगभग 10 से 15 कोक के ऑर्डर के लिए भुगतान किया। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे पैसे वापस दे देंगे लेकिन उन्होंने कभी नहीं दिए।” उन्होंने ये भी कहा कि राजनेता ‘अपने शब्दों के आदमी नहीं’ हैं।
मैकके ने आगे बताया कि उस समय $130 उनके लिए एक बड़ी बात थी क्योंकि वह ट्रंप के लिए काम करते समय केवल लगभग 2,700 डॉलर हर महीने कमाते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति से पैसे मांग लेने चाहिए थे।
Advertisement
‘मैं सोचता रहा वो पैसे देंगे लेकिन उन्होंने कभी नहीं दिए’- केविन मैकके
मैकके ने आगे डेली मेल को बताया, “मैं सोचता रहा कि वह कहेंगे, केविन, ये रहे वो पैसे जो मुझे तुम्हें देने थे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।” मैकके ने कहा कि ‘उन्हें 2012 में निकाल दिया गया था, और उन्होंने दावा किया कि ट्रंप के लिए काम करने के तनाव का नुकसान उन्हें अपनी 23 साल की शादी में भी झेलना पड़ा’।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ‘कैसे पूर्व राष्ट्रपति बेहद मूडी थे और अपने आस-पास के सभी लोगों पर नाराज होते रहते थे’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 April 2021 at 14:15 IST