अपडेटेड 26 November 2025 at 10:45 IST
Donald Trump: 'वो अच्छा काम कर रहे हैं, और...', FBI डायरेक्टर काश पटेल को पद से हटाने की चर्चा के बीच ट्रंप ने कह दी बड़ी बात
जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे काश पटेल को FBI डायरेक्टर के तौर पर बदलने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, वे अच्छा काम कर रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक काश पटेल इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। इस बात की चर्चा जोरों पर चल रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें पद से हटा भी सकते हैं। काश पटेल पर आरोप लग रहें हैं कि उन्होंने FBI के नियमों को ताक पर रखकर फेडरल एजेंट्स का दुरुपयोग किया है। अब इन सारे विवादों पर राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया आई है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने प्रशासन के एक अहम पद FBI के डायरेक्टर के तौर पर भारतवंशी काश पटेल को नामित किया। मगर बीते दिनों से वो अपने काम की वजह से कम और अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर ज्यादा चर्चा में है। बात इतनी ज्यादा बढ़ी कि उन्हें हटाने की रिपोर्ट तक आ गई। मगर इन सब के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दिया है, जिससे काश पटेल राहत की सांस ले सकते हैं।
ट्रंप ने की काश पटेल की तारीफ
जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे काश पटेल को FBI डायरेक्टर के तौर पर बदलने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, "नहीं, वे अच्छा काम कर रहे हैं। काश पटेल? मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।"
व्हाइट हाउस ने आरोपों को किया खारिज
इससे पहले व्हाइट हाउस ने भी इन खबरों का नकार दिया था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा था कि यह रिपोर्ट बेबुनियादी है और ट्रंप प्रशासन पटेल पर पूरा भरोसा करता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति इस कहानी पर हंसे और पटेल के नेतृत्व में विश्वास दिखाने के लिए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
Advertisement
क्या है काश पटेल पर आरोप?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, FBI के निदेशक काश पटेल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड, जो एक सिंगर एलेक्सिस विल्किंस हैं, को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए FBI के नियमों को ताक पर रख दिया और फेडरल एजेंट्स का दुरुपयोग किया।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि काश पटेल ने एलेक्सिस विल्किंस को बिना किसी आधिकारिक खतरे के आकलन के सीक्रेट सर्विस जैसी हाई-लेवल सुरक्षा दी, जो केवल राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलती है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 10:45 IST