अपडेटेड 9 December 2025 at 08:26 IST

भारत को फिर बड़ा झटका देने की तैयारी, क्या अब चावल पर टैरिफ लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिकी किसानों की शिकायत पर भड़के

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इशारा किया कि वे कनाडा से खेती के इंपोर्ट, खासकर भारतीय चावल और फर्टिलाइजर पर नए टैरिफ लगा सकते हैं।

President Donald Trump Signals New Tariffs on Indian Rice and Canadian Fertiliser
डोनाल्ड ट्रंप | Image: The White House/ YouTube

वॉशिंगटन: US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इशारा किया कि वे कनाडा से खेती के इंपोर्ट, खासकर भारतीय चावल और फर्टिलाइजर पर नए टैरिफ लगा सकते हैं, क्योंकि दोनों देशों के साथ ट्रेड बातचीत में कोई खास प्रोग्रेस नहीं हुई है। ट्रंप ने यह बात व्हाइट हाउस में एक मीटिंग के दौरान कही, जहां उन्होंने अमेरिकी किसानों के लिए USD 12 बिलियन के नए सपोर्ट का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इंपोर्ट घरेलू प्रोड्यूसर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं और इस मुद्दे को सुलझाने का अपना इरादा दोहराया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूनाइटेड स्टेट्स के ट्रेजरी सेक्रेटरी, स्कॉट बेसेंट से पूछा, "भारत को ऐसा करने की इजाजत क्यों है ("US में चावल डंप करना")? उन्हें टैरिफ देना पड़ता है। क्या उन्हें चावल पर कोई छूट है?"

यूनाइटेड स्टेट्स के ट्रेजरी सेक्रेटरी, स्कॉट बेसेंट ने जवाब दिया, “नहीं, सर। हम अभी भी उनके ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं...”। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया, "उन्हें (चावल) डंप नहीं करना चाहिए...वे ऐसा नहीं कर सकते।"

'बहुत गंभीर टैरिफ लगाएंगे'

ट्रंप ने कहा कि वह US में भारतीय चावल की कथित डंपिंग का "ध्यान रखेंगे"। किसानों ने चावल की गिरती कीमतों की ओर इशारा किया है, उनका दावा है कि भारत, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देशों से इंपोर्ट उनकी फसलों को कम कर रहा है। ट्रंप ने कहा, "उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए।" "मेरा मतलब है, मैंने यह सुना है, मैंने यह दूसरों से सुना है। आप ऐसा नहीं कर सकते।"

Advertisement

उन्होंने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए कनाडा से आने वाले फर्टिलाइजर पर संभावित टैरिफ उपायों का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा, "इसमें से बहुत कुछ कनाडा से आता है, और इसलिए अगर हमें करना पड़ा तो हम उस पर बहुत गंभीर टैरिफ लगाएंगे, क्योंकि इसी तरह आप यहां मजबूती चाहते हैं," और आगे कहा, "और हम यहां ऐसा कर सकते हैं।" हम सब यहां ऐसा कर सकते हैं।"

भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ

यह बात महंगाई और कंज्यूमर कीमतों को लेकर चिंताओं सहित चल रहे आर्थिक दबावों के बीच आई है। किसान, जो ट्रंप के लिए एक अहम सपोर्ट बेस हैं, उन्हें टैरिफ पॉलिसी से जुड़ी बढ़ती लागत और मार्केट की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

ट्रेड संबंधों को स्थिर करने के मकसद से कनाडा और भारत दोनों के साथ बातचीत में मुश्किलें आई हैं। इस साल की शुरुआत में, ट्रंप ने ट्रेड में रुकावटों और एनर्जी खरीद का हवाला देते हुए भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाया था। आगे की बातचीत के लिए इस हफ्ते एक US डेलीगेशन के भारत आने की उम्मीद है, हालांकि कोई बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद नहीं है।

ट्रंप ने पहले भी कनाडा के साथ टैरिफ की चिंताएं जताई हैं, जिसमें नॉर्थ अमेरिकन ट्रेड डील में शामिल नहीं होने वाले प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ाने की धमकी भी शामिल है। हाल के बयानों से इस एग्रीमेंट पर फिर से विचार करने की संभावना का संकेत मिला है।

ये भी पढ़ेंः CDF बनते ही तेवर दिखाने लगे मुनीर, भारत के खिलाफ उगला जहर

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 08:26 IST