sb.scorecardresearch

Published 06:56 IST, September 11th 2024

मंदी, प्रवासियों का मुद्दा, अबॉर्शन और इकॉनमी....डोनाल्ड ट्रंप-कमला हैरिस के बीच खूब हुई बकझक

अमेरिक में राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। 5 नवंबर को मतदाता मतदान करेंगे।

The Trump-Harris Debate: Stage Set For US Presidential Election's Biggest Showdown
The Trump-Harris Debate: Stage Set For US Presidential Election's Biggest Showdown | Image: Republic

US Presidential Debate: अमेरिक में राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। 5 नवंबर को मतदाता मतदान करेंगे। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आज आमने-सामने हैं। ABC न्यूज पर इस डिबेट को होस्ट किया जा रहा है और पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस इसे मॉडरेट कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस चुनाव में यह पहली डिबेट नहीं है। उन्होंने पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिबेट की थी। उस डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल बाइडेन की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे। आखिरकार 21 जुलाई को बाइडेन खुद पीछे हट गए और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया। 

डिबेट के मुख्‍य बिंदू

  • डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका में प्रवासी कब्जा करते जा रहे हैं। आपके शासन में ये समस्या बढ़ती जा रही है। इसके पलटवार में हैरिस ने कहा, आपकी सरकार सबसे बड़ी मंदी छोड़ गई, उसी तबाही से हम निपट रहे हैं।
  • डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहालत में है जो सिर्फ आपकी देन है। डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर प्रोजेक्ट 2025 को लेकर निशाना साधा। जिसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने इस प्रोजेक्ट को अभी पढ़ा नहीं है और इसे पढ़ना भी नहीं चाहता । बता दें कि 920 पेज के इस डॉक्यूमेंट को हेरिटेज फाउंटेशन थिंक टैंक ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले लोग ट्रंप प्रशासन में रहे हैं, जिस वजह से कमला हैरिस ने इसे लेकर ट्रंप पर निशाना साधा। 
  • डिबेट के दौरान डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कट्स को लेकर जमकर निशाना साधा। कमला हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप जीतते हैं तो अरबपतियों और बड़ी कंपनियों के लिए टैक्स में कटौती करके अपने पुराने तरीकों को ही दोहराएंगे। कमला हैरिस ने आगाह किया कि अमेरिकी लोगों को जरूरी चीज़ों पर भी ‘ट्रंप सेल्स टैक्स’ देना होगा। कमला की मानें तो इससे लोगों के रोजाना के खर्चों का बोझ बढ़ जाएगा। वहीं ट्रंप ने विदेशों से आने वाले सामानों पर टैक्स लगाने का वादा किया। उनका कहना था कि इससे दूसरे देश आखिरकार अमेरिका को उसके योगदान का भुगतान करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रव्यापी सेल्स टैक्स लागू करने के किसी भी इरादे से इनकार किया।
  • डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अबॉर्शन के खिलाफ हैं। ट्रंप का अबॉर्शन पर स्टैंड है कि स्टेट वोट या कानून या शायद दोनों से फैसला करेंगे और वो जो भी फैसला करेंगे वही देश का कानून होगा। यह बात उन्होंने अप्रैल में अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कही थी। इसी बात को नए रिपब्लिकन नेशनल कमेटी प्लेटफॉर्म में भी दोहराया गया है। इस प्लेटफॉर्म में राष्ट्रीय स्तर पर अबॉर्शन पर बैन का कोई जिक्र नहीं है। कुछ सामाजिक रूप से रूढ़िवादी लोग चाहते थे कि यह नीति शामिल की जाए, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से इसका विरोध किया है।

इसे भी पढ़ें- स्कॉटलैंड ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक! ट्रॉफी के नाम पर पकड़ा दी 'कटोरी', VIDEO वायरल
 

Updated 08:29 IST, September 11th 2024