अपडेटेड 24 January 2026 at 10:17 IST
मेज से टकराए, कोई गंभीर बीमारी या कुछ और...डोनाल्ड्र ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखे जख्म से दुनिया में हलचल, US प्रेसिडेंट बोले- 'क्रीम लगा लिया है'
'बोर्ड ऑफ पीस' की साइनिंग सेरेमनी के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर नीला निशान साफ तौर पर दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही तस्वीरें सामने आई, तो हलचल मच गई। अब इसे लेकर खुद ट्रंप ने बताया कि उनका हाथ मेज से टकरा गया था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Donald Trump: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाएं हाथ पर पड़े नीले जख्म ने दुनियाभर का ध्यान खींच लिया। दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स के हाथ पर इस तरह का निशान देखे जाने से उनकी सेहत को लेकर सवाल उठने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में 'बोर्ड ऑफ पीस' की साइनिंग सेरेमनी के दौरान ट्रंप के हाथ पर नीला निशान साफ तौर पर दिखाई दिया। उनके हाथ के पीछे की तरफ गहरा नीला दाग था। इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों तक हलचल इतनी बढ़ गई कि ट्रंप को खुद सफाई देनी पड़ी।
ट्रंप के हाथ पर कैसे पड़ा नीला निशान?
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से लौटते वक्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं। मेरा हाथ साइनिंग टेबल के कोने से टकरा गया था। इसलिए मैंने उस पर थोड़ी सी क्रीम लगाई है।'
क्या है चोट के निशान की वजह?
डोनाल्ड ट्रंप ने हाथ पर पड़े नीले निशान के बारे में आगे बताते हुए कहा कि वो एस्पिरिन का हैवी डोज लेते हैं। इसी के साइड इफेक्ट्स के चलते ऐसा हुआ है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं कहूंगा कि अगर आपको अपना दिल पसंद है तो एस्पिरिन लें, लेकिन अगर आप थोड़ा नीला निशान नहीं चाहते हैं तो एस्पिरिन न लें। मैं बड़ी वाली एस्पिरिन लेता हूं। जब आप बड़ी वाली एस्पिरिन लेते हैं तो वह कहते हैं कि नीला निशाना पड़ जाता है। मैं तो बड़ी वाली एस्पिरिन लेता हूं।'
Advertisement
सलाह से ज्यादा एस्पिरिन लेते हैं ट्रंप
ट्रंप ने खुद बताया कि वह डॉक्टरों की सलाह को नजरअंदाज करते हुए अधिक एस्पिरिन ले रहे हैं। ट्रंप ने कहा, 'डॉक्टरों ने कहा है कि सर, आपको यह लेने की जरूरत नहीं है। आप बहुत हेल्दी हैं। लेकिन मैंने कहा कि मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।'
व्हाइट हाउस ने भी बयान किया जारी
इससे पहले ट्रंप की सेहत पर उठ रहे सवालों को लेकर व्हाइट हाउस की सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने भी बयान जारी किया। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप का हाथ मेज के कोने से टकरा गया था, जिससे चोट का निशान पड़ा।
Advertisement
पहले भी दिख चुके हैं चोट के निशान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप के हाथ पर जख्म देखा गया हो, इससे पहले भी उनके हाथ पर पड़े निशान ने ध्यान खींचा है। खासकर तब जब वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में मेकअप या पट्टी से हाथ ढककर पहुंचे थे। वह पहले भी कह चुके हैं कि वह एस्पिरिन बड़ी मात्रा में लेते हैं। उनका कहना है कि एस्पिरिन लेने से खून पतला रहता है और दिल से जुड़ा जोखिम कम होता है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 10:04 IST