अपडेटेड 16 October 2025 at 07:22 IST
'अब भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, PM मोदी ने मुझे भरोसा दिया है', Donald Trump का बड़ा दावा, कहा- मोदी मुझे बहुत प्यार करते हैं
भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया दावा किया है। उन्होंने कहा कि अब भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए उन्होंने रूस से तेल खरीद बंद करने का स्वागत किया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
Show Quick Read
India Oil Policy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया है। ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ अपने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि वे एक-दूसरे के पुराने दोस्त हैं। बुधवार को ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं आया था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा था। लेकिन अब मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत आश्वासन दिया है कि यह सिलसिला अब समाप्त हो जाएगा। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि "यह एक बड़ा कदम है।" उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह चीन को भी रूस से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाए। ट्रंप के अनुसार, यह कदम न केवल अमेरिका के हितों को मजबूत करेगा, बल्कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में भी मददगार साबित होगा।
'मोदी ट्रंप से बहुत प्यार करते हैं'
अमेरिकी राजदूत पदनामित सर्जियो गोर की प्रधानमंत्री मोदी से हालिया मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, "मोदी एक महान नेता हैं। गोर ने मुझे बताया कि मोदी ट्रंप से बहुत प्यार करते हैं।" ट्रंप ने भारत को एक अद्भुत देश करार दिया, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा- "भारत में हर साल नया नेता आता-जाता रहता है, लेकिन मोदी जैसे स्थिर और विश्वसनीय नेता दुर्लभ हैं।"
भारत-पाक तनाव
ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान दक्षिण एशिया में शांति प्रयासों का भी जिक्र किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक निजी बैठक में शहबाज शरीफ ने मेरी सराहना की थी। उन्होंने कहा कि आपने लाखों लोगों की जान बचाई है। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु संघर्ष को टालने के बारे में था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह बहुत करीब आ गया था। सात विमान गिराए जा चुके थे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 07:13 IST