अपडेटेड 22 October 2025 at 07:35 IST

डोनाल्ड ट्रंप ने दीप जलाकर मनाई दिवाली, PM मोदी को बताया अच्छा दोस्त; फिर लगाई 'आग', कहा- अब भारत रूस से...

डोनाल्ड्र ट्रंप ने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग शानदार बातचीत हुई जिसमें व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Donald Trump
Donald Trump | Image: AP

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीप जलाकर दिवाली मनाई। साथ ही भारत सहित दुनियाभर में शांति की कामना की। इस मौके पर उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी संग हुई बातचीत का जिक्र किया।

डोनाल्ड्र ट्रंप ने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी संग शानदार बातचीत हुई जिसमें व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी से फोन पर बात की- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत के लोगों को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज ही मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। हमने व्यापार की दुनिया पर बातचीत की। वह इस विषय पर बेहद रुचि रखते हैं।'

ट्रंप ने पाकिस्तान का भी किया जिक्र

उन्होंने आगे कहा, 'हमने कुछ समय पहले भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध न होने पर भी चर्चा की थी। मुझे लगता है कि व्यापार का मामला जुड़ा होने के चलते मैं इस विषय को उठा पाया। अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं है जो कि बहुत अच्छी बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं और सालों से मेरे अच्छे मित्र रहे हैं।'

Advertisement

अब भारत रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा- ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी दोहराया कि भारत भविष्य में रूस से तेल की बड़ी मात्रा में खरीदारी नहीं करेगा। ट्रंप ने कहा, 'मैं भारतीयों से प्यार करता हूं। हम अपने देशों के बीच कुछ बेहतरीन समझौतों पर काम कर रहे हैं। मैंने पीएम मोदी से बात की है और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। वह रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेंगे। वह भी मेरी ही तरह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म होते देखना चाहते हैं। वह बहुत ज्यादा तेल खरीदने नहीं जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने इसमें काफी कटौती कर दी है, और वह इसमें लगातार कटौती करते जा रहे हैं।' हालांकि ट्रंप के इस दावे की भारत की ओर पुष्टि नहीं की गई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी दिया बयान

वहीं ट्रंप ने समाचार एजेंसी एएनआई के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 1 नवंबर से चीन पर लगभग 155% टैरिफ लगाया जाएगा। यह उनके लिए टिकाऊ नहीं है। मैं चीन के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहता हूं लेकिन उन्होंने कई सालों तक अमेरिका का फायदा उठाया। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पिछले राष्ट्रपति व्यापार के मामलों में इतने समझदार नहीं थे कि वह स्मार्ट निर्णय ले पाएं।

Advertisement

हम पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया पर भी बात करते हुए दावा किया कि उनके कार्यालय में दुनिया के कई हिस्सों में शांति स्थापित हुई है। ट्रंप कहते हैं, ‘हम पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे हैं। हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं। मुझे अभी मध्य पूर्व से फोन आया है। हम वहां बहुत अच्छा कर रहे हैं। कई देशों ने मध्य पूर्व में शांति के लिए समझौता किया है, और किसी ने नहीं सोचा था कि वे कभी ऐसा होते देखेंगे। हमास की स्थिति, वे बहुत हिंसक लोग हैं। हम इसे दो मिनट में सुलझा सकते हैं। हम उन्हें एक मौका दे रहे हैं। वे इस बात पर सहमत थे कि वे बहुत अच्छे और सीधे रहेंगे। वे लोगों की हत्या नहीं करेंगे। अगर वे समझौते का सम्मान नहीं करते हैं, तो उनका बहुत जल्दी निपटारा कर दिया जाएगा। मध्य पूर्व में पूर्ण शांति है; हम सभी के साथ मित्रता के स्तर पर हैं। हर देश जो एक-दूसरे से नफरत करता था, अब एक-दूसरे से प्यार करता है। किसी ने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था।’

यह भी पढ़ें: 'पुतिन हमारे एयरस्पेस से गुजरे तो उतार लेंगे विमान', इस देश ने दे धमकी
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 07:29 IST