अपडेटेड 15 September 2025 at 10:07 IST
अवैध प्रवासियों पर फूटेगा ट्रंप का गुस्सा! भारत के बेटे की बेरहमी से हत्या पर आगबबूला हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, बोले- बख्शेंगे नहीं...
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अवैध अप्रवासी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन पर भी निशाना साधा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका के टेक्सास के डलास में पिछले हफ्ते एक भारतीय मूल के व्यक्ति चंद्र मौली 'बॉब' नागमल्लैया की नृशंस हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। जिस तरीके से उनके सिर को कलम कर दिया गया था उसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नागमल्लैया की नृशंस हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़े से कड़े एक्शन लेने की बात कही है। इसे लेकर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन पर निशाना भी साधा है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने की कसम खाई और कहा कि उनकी सरकार अवैध अप्रवासी अपराधियों के खिलाफ नरम नहीं पड़ेगी। उन्होंने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, "मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबरों की जानकारी है। उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया, जिसे हमारे देश में कभी होना ही नहीं चाहिए था"। ट्रंप ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी।
ट्रंप ने बाइडेन पर बोला तीखा हमला
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन पर तंज कसते हुए आगे लिखा, "इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन अक्षम जो बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारी मातृभूमि में वापस छोड़ दिया गया। मगर क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था। निश्चिंत रहें, मेरे शासन में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब खत्म हो गया है! होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर ज़ार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं। इस अपराधी, जिसे हमने हिरासत में लिया है, पर कानून की पूरी हद तक मुकदमा चलाया जाएगा। उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया जाएगा!"
पत्नी और बेटे के सामने की थी हत्या
बता दें कि 10 सितंबर को डलास के डाउनटाउन सुइट्स मोटल में अमेरिका के डलास में भारतीय मूल के नागरिक की उसकी पत्नी और बच्चे के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। कर्नाटक के रहने वाले चंद्र मौली नागमल्लैया का हत्यारा क्यूबा से आया एक अवैध प्रवासी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज है, जिसका पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस के अनुसार, यह घटना एक टूटी हुई वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। घटना का दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें सड़क पर शख्स का सिर नजर आ रहा था।
Advertisement
कुल्हाड़ी से क्यों कार्टी गर्दन?
भारतीय मूल के 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की पत्नी और पुत्र की मौजूदगी में कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या की गई थी। हत्यारे कोबोस-मार्टिनेज का टेक्सास के ह्यूस्टन में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें गाड़ी चोरी और हमले जैसे अपराध शामिल हैं। ये हमला टेक्सास के टेनिसन गोल्फ कोर्स के पास, इंटरस्टेट 30 के नजदीक डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुआ था। दोनों के बीच वॉशिंग मशीन को लेकर बहस शुरू हुई थी और देखते ही देखते बात बढ़ गई। हत्यारे ने नागमल्लैया का पीछा किया, उस पर कई वार किए और आखिर में पीड़ित की पत्नी और बेटे के सामने उसका सिर काट दिया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 09:32 IST