अपडेटेड 9 October 2025 at 08:10 IST

गाजा में थमेगा खूनी खेल! सभी बंधक होंगे रिहा... दो सालों बाद होगा युद्धविराम? डोनाल्ड ट्रंप ने पीस डील के फर्स्ट फेज का किया ऐलान

हमास के इजरायल पर किए गए हमले के बाद से शुरू हुए खूनी खेल के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पीस प्लान के पहले फेज का ऐलान किया है।

Donald Trump
Donald Trump | Image: AP
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Donald Trump: कई दिनों से चली आ रही लंबी वार्ता के बाद हमास और इजरायल दोनों ने गाजा शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है। दोनों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। इसका ऐलान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है।

7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले ने इजरायल को दहला कर रख दिया था। हमास ने करीब 1200 इजरायली नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। साथ ही 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने हमास का नामोनिशान मिटाने की कसम खाते हुए गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया था। पिछले दो सालों से चली आ रही जंग में अब तक लगभग 60 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में  अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं पूरी गाजा पट्टी मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी है।

गाजा पीस प्लान के फर्स्ट फेज का ट्रंप ने किया ऐलान

पिछले दो सालों के युद्ध के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हुआ है। इजरायल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है। इस समझौते के तहत जल्द ही इजरायली बंधकों और कैदियों को रिहा किया जाएगा।

शांति की दिशा में पहला कदम- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजराइल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा, और इजराइल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम होगा। सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा!'

Advertisement

ट्रंप ने मध्यस्थता के लिए इन देशों का किया धन्यवाद

उन्होंने आगे लिखा, 'यह अरब और मुस्लिम जगत, इज़राइल उसके सभी पड़ोसी देशों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है। हम कतर, मिस्र और तुर्की का इस मामले में मध्यस्थता के लिए शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व घटना को संभव बनाने के लिए हमारे साथ काम किया।'

गाजा पीस प्लान के पहले चरण की पुष्टि बुधवार देर रात इजरायली अधिकारियों, हमास और मध्यस्थ कतर ने की थी। हालांकि, अब भी ट्रंप की शांति योजना में कई अनिश्चिताएं बनी हुई हैं जिनमें निरस्त्रीकरण की मांग, गाज के भविष्य के शासन की मांग भी शामिल है। 

Advertisement

मध्यस्थता में कतर ने निभाई अहम भूमिका

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका, इजरायल, मिस्त्र और कतर के वार्ताकार सोमवार से ही मिस्त्र के रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में सीजफायर समेत बंधकों और कैदियों की रिहाई और अदला-बदली की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए जुटे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर के पीएम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी खुद इस चर्चा में मौजूद रहे। कतर इस मध्यस्थता में अहम भूमिका में रहा।

सभी बंधकों को स्वदेश लाया जाएगा- नेतन्याहू 

वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'योजना के पहले चरण की मंजूरी के साथ, हमारे सभी बंधकों को स्वदेश लाया जाएगा। यह एक कूटनीतिक सफलता है और इजराइल के लिए एक राष्ट्रीय एवं नैतिक विजय है।'

नेतन्याहू ने ट्रंप का तहे दिल से किया शुक्रिया अदा

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हमारे सभी बंधक वापस नहीं आ जाते और हमारे सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते। दृढ़ संकल्प, शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई और हमारे महान मित्र एवं सहयोगी राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों से हम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचे हैं।

मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके नेतृत्व, उनकी साझेदारी और इजराइल की सुरक्षा और हमारे बंधकों की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं।' 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में चेकपोस्ट पर पहुंचा भारतीय शख्स तो तालिबान ने कहा कुछ ऐसा
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 October 2025 at 07:42 IST