अपडेटेड 11 July 2025 at 07:13 IST

ट्रंप ने अब इस देश पर फोड़ा टैरिफ बम, 35% का भारी भरकम टैक्स लगाने के साथ दी चेतावनी; 20 से ज्यादा देशों को भेज चुके हैं लेटर

America News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ बढ़ाने का फैसला न लें। ऐसा करने पर अमेरिकी टैरिफ को उतनी ही मात्रा में बढ़ा दिया जाएगा।

Donald Trump
Donald Trump | Image: X

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई देशों पर टैरिफ बम फोड़ रहे हैं। उन्होंने 20 से ज्यादा देशों पर नया टैक्स लगाने का ऐलान किया, जो 1 अगस्त से लागू होगा। लिस्ट में अगला नाम अब कनाडा का भी जुड़ गया है। ट्रंप ने कनाडा पर 35% का भारी भरकम टैक्स लगाया है। अगले महीने से अमेरिका कनाडा से आयात होने वाले सामानों और सेवाओं पर 35% टैरिफ लगाएगा। साथ ही उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी भी दी।

डोनाल्ड ट्रंप कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ब्राजील से लेकर जापान समेत कई देशों पर टैक्स लागू करने की घोषणा की। सोमवार से अब तक वो 20 से अधिक इसके लिए लेटर जारी कर चुके हैं।

कनाडा पर ट्रंप ने लगाया टैक्स

गुरुवार (10 जुलाई) को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पड़ोसी देश कनाडा पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने कनाडाई उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। नया आयात शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने अपने इस कदम को ‘कनाडा के पलटवार’ और व्यापार में अवरोधों के जवाब में लिया गया फैसला बताया है।

अपने लेटर में राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, "कनाडा ने अगर फेंटेनल (ड्रग्स) के प्रवाह को रोकने के लिए मेरे साथ काम किया तो हम शायद इस लेटर में बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं। हमारे संबंधों के आधार पर इन टैरिफों को ऊपर या नीचे संशोधित किया जा सकता है।"

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर 400% तक का असाधारण टैरिफ लगाता है और यह तब भी लागू होता है जब तब जब उन्हें कनाडा में बेचने की इजाजत मिलती है। व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था और वास्तव में, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।

जवाबी कार्रवाई न करने की दी चेतावनी 

साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा को चेतावनी दी और कहा कि अगर कोई भी जवाबी कार्रवाई की गई, तो अतिरिक्त टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे लिखा, "अगर किसी भी संख्या से आप टैरिफ बढ़ाने का फैसला करेंगे, तो उन्हें जितनी भी संख्या में बढ़ाया जाएगा, वह हमारी ओर से लगाए जाने वाले 35 प्रतिशत टैरिफ में जुड़ जाएगा।"

Advertisement

ट्रंप ने अब तक किन देशों पर लगाया कितना टैक्स?

म्यांमार- 40%
लाओ पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस)- 40%
कंबोडिया- 36%
थाईलैंड- 36%
बांग्लादेश- 35%
सर्बिया- 35%
इंडोनेशिया- 32%
दक्षिण अफ्रीका- 30%
बोस्निया और हर्जेगोविना- 30%
जापान- 25%
कजाकिस्तान- 25%
मलेशिया- 25%
दक्षिण कोरिया- 25%
ट्यूनिशिया- 25%
फिलीपींस: 25%
ब्रुनेई: 25%
अल्जीरिया: 30%
मोल्दोवा: 25%
इराक: 30%
लीबिया: 30%
श्रीलंका: 30%

यह भी पढ़ें: बदला ले रहे ट्रंप? ब्राजील पर लगाया 50% का भारी भरकम टैक्स तो भड़के राष्ट्रपति लूला, कहा- हम भी जवाब देंगे

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 07:13 IST