अपडेटेड 29 January 2026 at 07:58 IST
कोलंबिया में बड़ा विमान हादसा, एक सांसद सहित 15 यात्रियों की मौत, मरने वालों में पायलट और क्रू मेंबर भी शामिल
कोलंबिया में हुए विमान हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। इस विमान में हादसे में डियोजेनेस क्विंटेरो और चुनावी उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो समेत 15 लोगों की मौत हो गई। विमान का लैंडिंग से पहले संपर्क टूट गया था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में छोटा यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान का संपर्क टूट गया था। विमान में सांसद डियोजेनेस क्विंटेरो और चुनावी उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो समेत 15 लोगों की मौत हो गई। सतेना फ्लाइट 8895 कुकूटा से ओकाना जा रही थी, लेकिन लैंडिंग से पहले उसका संपर्क टूट गया। बाद में पहाड़ी इलाके से विमान का मलबा बरामद किया गया।
उत्तर-पूर्वी कोलंबिया के नॉर्टे डी सेंटेंडर के एक ग्रामीण इलाके से विमान दर्घटनाग्रस्त की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी वहां पर पहुंचे थे। वहीं, उड़ान संचालित करते वाली सरकारी एयरलाइन सतेना ने कहा कि यात्रियों की स्थिति का पता लगाने के लिए मौके पर एक बचाव दल को भेजा गया था।
विमान हादसे में कोई जीवित नहीं बचा- परिवहन मंत्रालय
कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने विमान हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, 'विमान हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है।' विमान, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HK4709 है, स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर कुकुटा के हवाई अड्डे से ओकाना के लिए रवाना हुआ था, जो पहाड़ों से घिरा एक शहर है। यह उड़ान आमतौर पर लगभग 40 मिनट की थी।
संपर्क टूटने के कुछ मिनट बाद हुआ हादसा
सतेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि, 'विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आखिरी संपर्क उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हुआ था। अधिकारियों ने दुर्घटना का कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि इसकी जांच की जाएगी। एयरलाइन ने बताया कि छोटे विमान में 2 क्रू मेंबर और 13 यात्री सवार थे, जिनमें कैटाटुम्बो के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य 36 साल के डियोजेनेस क्विंटरो भी शामिल थे।'
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 07:39 IST