अपडेटेड 9 September 2025 at 11:39 IST

'Visa को हथियार बनाकर छोटे देशों को परेशान करता है अमेरिका', चीन ने ट्रंप सरकार को जमकर घेरा

ट्रंप सरकार के फैसले को लेकर चीन अमेरिका पर चीन जमकर भड़क गया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि अमेरिका Visa को हथियार बनाकर छोटे देशों को परेशान करता है।

Donald Trump- Xi Jinping
अमेरिका पर फिर भड़का चीन। | Image: AP

चीन ने सोमवार को मध्य अमेरिकी नागरिकों पर वीज़ा प्रतिबंध लगाने और चीन के साथ क्षेत्र के आदान-प्रदान पर आरोप लगाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की आलोचना की। चीनी नेता ने अमेरिका के ऊपर छोटे देशों को धमकाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। चीन ने कहा कि अमेरिका वीजा को हथियार बनाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है।

चीनी विदेश मंत्रालय (एमएफए) के प्रवक्ता ने कहा, "चीन अमेरिका के निराधार हमलों, दबावपूर्ण कूटनीति और इन देशों के साथ चीन के संबंधों में हस्तक्षेप की निंदा करता है। वीज़ा को हथियार बनाने से गंभीर लोग नहीं डरेंगे। न ही यह चीन और मध्य अमेरिकी देशों के बीच फलते-फूलते संबंधों को रोक पाएगा। हम मध्य अमेरिकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाना जारी रखेंगे, स्थानीय समृद्धि में योगदान देंगे और उनके लोगों को और अधिक ठोस लाभ पहुंचाएंगे।"

ट्रंप टैरिफ पर भी भड़का चीन

इससे पहले चीन ने भी भारत पर टैरिफ लगाने की अमेरिकी घोषणा का विरोध किया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अपनी प्रेस वार्ता में इस कदम को टैरिफ का दुरुपयोग बताया और इस तरह बीजिंग द्वारा अमेरिका की दबावपूर्ण व्यापार और कूटनीतिक नीतियों की लगातार आलोचना को उजागर किया।

टैरिफ का दुरुपयोग कर रहा अमेरिका: चीन

जब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के ट्रंप के कार्यकारी आदेश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "टैरिफ के दुरुपयोग के प्रति चीन का विरोध लगातार और स्पष्ट रहा है। चीन अमेरिका द्वारा तकनीक और व्यापार के मुद्दों का राजनीतिकरण करने और उन्हें दुर्भावनापूर्ण तरीके से चीन पर हमला करने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का विरोध करता है। अमेरिका को चीनी नागरिकों के वैध और कानूनी अधिकारों और हितों की ईमानदारी से रक्षा करनी चाहिए।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Terror Attack: यरुशलम आतंकी हमले के बाद इजरायल के साथ खड़ा हुआ भारत, नेतन्याहू ने PM मोदी का जताया आभार

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 September 2025 at 11:39 IST