अपडेटेड 3 May 2025 at 00:17 IST
कनाडा के PM कार्नी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने पहुंचेंगे अमेरिका, 6 मई को व्हाइट हाउस में करेंगे मुलाकात
कनाडा के पीएम मार्क कार्नी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका पहुंचेंगे। कनाडाई पीएम 6 मई को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे.
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी 6 मई को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। लिबरल चुनाव में जीत के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्नी ने कहा कि मंगलवार को ट्रंप के साथ उनकी रचनात्मक बातचीत हुई। बता दें, कनाडा के चुनाव में मिली जीत के तुरंत बाद पीएम कार्नी ने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की।
कनाडाई पीएम ने कहा, "चुनाव अभियान शुरू होने के कुछ समय बाद ही मैंने उनसे बात की। मंगलवार को मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही रचनात्मक बातचीत की और हम अगले मंगलवार को मिलने पर सहमत हुए।" कार्नी ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान तात्कालिक दबावों और अमेरिका और कनाडा के बीच आर्थिक संबंधों के व्यापक भविष्य पर था।"
अमेरिका संग मजबूत करेंगे कनाडा के रिश्ते- पीएम कार्नी
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए, हमारा ध्यान तत्काल दबावों और हमारे दो संप्रभु राष्ट्रों के बीच आर्थिक संबंधों के व्यापक भविष्य पर रहेगा। मेरी सरकार कनाडा के लिए सर्वोत्तम सौदे प्राप्त करने के लिए संघर्ष करेगी। हम हर संभव समय लेंगे। इसके समानांतर, हम विश्वसनीय व्यापारिक साझेदारों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करेंगे।
कनाडा के पीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12 मई को एक नया मंत्रिमंडल शपथ लेगा, 26 मई को संसद को वापस बुलाया जाएगा और 27 मई को किंग चार्ल्स भाषण देंगे।
Advertisement
एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम कार्नी ने कहा, "कनाडा के लोगों ने कनाडा के लिए खड़े होने और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक नई सरकार को चुना है। प्रधानमंत्री के रूप में, मैंने उस संदेश को ज़ोरदार और स्पष्ट रूप से सुना है। आज, मैंने कनाडा के लिए एक नए रास्ते पर चलने की अपनी योजना साझा की है - और ध्यान और दृढ़ संकल्प के साथ काम करना है।"
इसे भी पढ़ें: US: ट्रंप की नीतियां टूरिज्म पर पड़ सकती भारी! अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हो सकता है अरबों डॉलर का नुकसान
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 00:17 IST