अपडेटेड 27 April 2024 at 14:06 IST
अमेरिका में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं
Buildings collapsed: अमेरिका में तूफान के कारण नेब्रास्का और आयोवा में इमारतें ढह गईं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

Buildings collapsed: मध्यपश्चिमी अमेरिका में शुक्रवार को भीषण तूफान ने जमकर कहर बरपाया जिससे नेब्रास्का राज्य के ओमाहा में एक इमारत ढह गयी जिसके मलबे में कई लोग दब गए और सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
तूफान से शुक्रवार रात तक कई लोगों के घायल होने की खबरें मिलीं। आयोवा में रात को लगातार तूफान की चेतावनियां जारी की गयीं।
नेब्रास्का की लैंकास्टर काउंटी में तूफान के कारण एक व्यावसायिक इमारत गिरने से तीन लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने बताया कि इमारत के मलबे में कई लोग फंस गए लेकिन सभी को बचा लिया गया और उन्हें जानलेवा चोटें नहीं आयी हैं।
सोशल मीडिया पर आयी तस्वीरों से पता चलता है कि ओमाहा से करीब 48.3 किलोमीटर दूर आयोवा के मिंडन शहर में भी काफी नुकसान पहुंचा है।
Advertisement
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने आयोवा, कंसास, मिसौरी, ओक्लाहोमा और टेक्सास के कई हिस्सों में तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने भारी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जतायी है।
ओमाहा पुलिस के लेफ्टिनेंट नील बोनाकी ने बताया कि शुक्रवार को तूफान के कारण शहर में सैकड़ों मकानों को नुकसान पहुंचा।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 27 April 2024 at 14:06 IST