अपडेटेड 23 June 2024 at 20:47 IST

ऋषि सुनक की पार्टी के एक और नेता पर गंभीर आरोप, ब्रिटिश पीएम आग बबूला; आखिर मामला क्या?

भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता सुनक ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में सामने आए आरोपों के बारे में जानकर वे ‘‘बेहद क्रोधित’’ थे जबकि अब पता चला है कि...

Opposition leaders in the UK have called on the Rishi Sunak government to suspend arms sales if it is proven that Israel has violated humanitarian law in Gaza.
Opposition leaders in the UK have called on the Rishi Sunak government to suspend arms sales if it is proven that Israel has violated humanitarian law in Gaza. | Image: AP

Rishi Sunak:  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को रविवार को एक बार फिर आलोचना का सामना पड़ा क्योंकि उनकी पार्टी के एक और वरिष्ठ पदाधिकारी पर आम चुनाव की तारीख पर सट्टा लगाने का आरोप लगा है।

देश में आम चुनाव के लिए चार जुलाई की तारीख तय की गई है। यह मामला चुनाव की तारीख घोषित किए जाने से पहले इसे लेकर सट्टा लगाने से संबंधित है। इससे पहले भी सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पर आम चुनाव की तारीख को लेकर सट्टा लगाने का मामला सामने आ चुका है, जिसकी जांच जारी है।

भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता सुनक ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में सामने आए आरोपों के बारे में जानकर वे ‘‘बेहद क्रोधित’’ थे जबकि अब पता चला है कि कंजर्वेटिव पार्टी के मुख्य डेटा अधिकारी की भी जुआ-रोधी नियामक द्वारा चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले इसे लेकर सट्टा लगाने के आरोप में जांच की जा रही है।

इस संबंध में ‘द संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद निक मेसन ने किसी भी तरह का गलत कार्य करने से इनकार किया है।

Advertisement

यह सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के लिए एक नया झटका है, जो पहले से ही सभी चुनाव-पूर्व जनमत सर्वेक्षणों में विपक्षी लेबर पार्टी से बहुत पीछे चल रही है। इससे पहले, सुनक के चुनाव अभियान की अगुवाई कर रहे टोनी ली और उनकी पत्नी लॉरा सैंडर्स पर चुनाव की तारीख को लेकर सट्टा लगाने का आरोप लगा था।

ब्रिटेन में सट्टेबाजी कानूनी है, लेकिन अंदरूनी जानकारी का लाभ उठाकर सट्टा लगाना गैरकानूनी है।

Advertisement

सुनक ने इस सप्ताह की शुरुआत में संवाददाताओं से कहा था,‘‘कई जांच चल रही हैं। यह सही है कि जांच आगे बढ़ाने की अनुमति दी गई है। यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे न केवल कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए, बल्कि मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि उसे कंजर्वेटिव पार्टी से बाहर निकाल दिया जाए।’’

ये भी पढ़ें- इजराइल को लेकर बदला अमेरिका का रुख, PM नेतन्याहू के इस बयान ने दिए संकेत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 20:47 IST