अपडेटेड 26 January 2025 at 16:33 IST
BIG BREAKING: राष्ट्रपति बनते डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका ने बांग्लादेश की सभी मदद रोकी; सारे सब्सिडी बंद
अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को तगड़ा झटका दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार (Muhammad Yunus) को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर तत्काल रोक लगा दी है। यूएसएआईडी ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। शनिवार, 25 जनवरी को जारी एक पत्र में USAID ने अपने सहयोगियों को सभी अनुबंध, अनुदान और सहायता कार्यक्रम तुरंत बंद करने के लिए कहा है। यह फैसला अमेरिका ( America ) की ओर से दी जाने वाली विदेशी सहायता पर समीक्षा के बाद आया है। अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सहायता दाता है। उसने वित्तीय वर्ष 2023 में 72 बिलियन डॉलर की मदद अलग-अलग देशों को दी थी।
आपको बता दें कि मोहम्मद यूनुस को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का करीबी माना जाता है। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम मोहम्मद यूनुस को बाइडेन समर्थित नेता मानते हैं और उनकी सरकार को हटाने के लिए विकल्प की तलाश में हैं। ट्रंप प्रशासन ने अगले महीने होने वाले नेशनल ब्रेकफास्ट प्रेयर्स में बीएनपी नेताओं को भी आमंत्रित किया है। इस बैठक के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका बांग्लादेश (Bangladesh) में जल्द चुनाव कराने का दबाव बनाएगा। गौरतलब है कि शेख हसीना की सरकार के 5 अगस्त 2024 को देश छोड़ने के बाद से मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज हैं।
अमेरिका फर्स्ट नीति के मुताबिक फैसला
कर्मचारियों को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया , "जब तक प्रत्येक सहायता नई मदद या मदद बढ़ाने के फैसले की समीक्षा और स्वीकृति नहीं हो जाती, तब तक नई सहायता या मौजूदा मदद के विस्तार के लिए कोई नया फंड जारी नहीं किया जाएगा।"यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति के मुताबिक है, जिसमें विदेशों में सहायता पर बेहद सख्त रवैया अपनाया गया है।
ट्रंप के फैसले से हड़कंप
Advertisement
हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था कि सरकार की तरफ से 85 दिनों के अंदर सभी विदेशी सहायता की आंतरिक समीक्षा करने को कहा गया है। ट्रंप के अमेरिका की कमान संभालते ही पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है. उनके फैसले से सभी हैरान हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद उन्होंने कुछ ही घंटों में जो बाइडेन के कई फैसलों एक झटके में पलट दिया। देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी नीतियों में कई बदलाव की बात कही। इसमें अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने, बच्चों की नागरिकता खत्म करने जैसे कई फैसले शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- BREAKING: 'इतना मारूंगा चला जा यहां से', बेटे की गुंडई के सवाल पर भड़के अमानतुल्लाह, रिपब्लिक के रिपोर्टर को दी धमकी- VIDEO
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 15:57 IST