अपडेटेड 6 August 2024 at 15:13 IST

बांग्लादेश को लेकर US का बयान- 'आर्थिक सहयोग रहेगा जारी, मामले में हो निष्पक्ष जांच'

बांग्लादेश में पैदा हुई स्थिति को लेकर अमेरिका ने कहा कि आर्थिक सहयोग जारी रहेगा और मामले में निष्पक्ष जांच हो।

 US State Department Spokesperson, Matthew Miller
बांग्लादेश को लेकर अमेरिका का बयान | Image: US State Department

बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से हिंसा की तस्वीरें सामने आई। आलम ये है कि देश में तख्ता पलट हो चुका है और शेख हसीना की सरकार गिर गई। इस बीच अमेरिका ने भी बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बयान जारी किया है। अमेरिका की ओर से जारी बयान के अनुसार बांग्लादेश में आर्थिक सहायता जारी रहेगी। और हिंसा की जो तस्वीरें सामने आई है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

वाशिंगटन, व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका बांग्लादेश की स्थिति पर "बारीकी से" नजर रख रहा है और आग्रह करता है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद वहां अंतरिम सरकार का गठन लोकतांत्रिक और समावेशी होना चाहिए।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने वाशिंगटन में PC में कहा, "हम बांग्लादेश के लोगों को बांग्लादेश की सरकार का भविष्य निर्धारित करते हुए देखना चाहते हैं। अंतरिम सरकार के संबंध में सभी फैसले लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए किए जाने चाहिए।"

उन्होंने कहा कि अब, जवाबदेही कैसी होनी चाहिए, यह बांग्लादेशी कानून के तहत तय किया जाना चाहिए। जाहिर है, हिंसा के कृत्यों, कानून का उल्लंघन करने वाले कृत्यों के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

Advertisement

क्या शेख हसीना ने मांगी अमेरिकी सरकार से शरण?

एक सवाल के जवाब में मिलर ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने अमेरिका से शरण मांगी है या नहीं। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में हुई हिंसा और मौतों के मद्देनजर यह जरूरी है कि हम इन मौतों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण एवं पारदर्शी जांच कराएं। जहां तक ​​अंतरिम सरकार का सवाल है, हमारा मानना ​​है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम बांग्लादेशी लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करें और लोकतांत्रिक शासन की संभावनाएं तलाशें।"

'अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है'

उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है। हम सभी पक्षों से और हिंसा से बचने का आग्रह करते हैं। पिछले कई हफ्तों के दौरान बहुत सारी जानें गई हैं और हम आने वाले दिनों में शांति एवं संयम बरतने का आग्रह करते हैं।

Advertisement

US प्रवक्ता मिलर ने कहा, "हम अंतरिम सरकार के गठन संबंधी घोषणा का स्वागत करते हैं और आग्रह करते हैं कि कोई भी सत्ता परिवर्तन बांग्लादेश के कानूनों के अनुसार किया जाए। हम पिछले कुछ हफ्तों में देश में मानवाधिकारों के हनन, लोगों की जान जाने और उनके घायल होने की खबरों से बहुत दुखी हैं। हम उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो हिंसा का दंश झेल रहे हैं।"

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 15:13 IST