sb.scorecardresearch

Published 13:36 IST, October 15th 2024

'महिला राष्ट्रपति बनेगी तो...', कमला हैरिस के सपोर्ट में खुलकर उतरे AR Rahman, की जमकर तारीफ

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को एआर रहमान का साथ मिला है। उन्होंने खुलकर कमला हैरिस का समर्थन किया और उन्हें प्रेरणा बताया है।

AR Rahman Supports Kamala Harris
AR Rahman Supports Kamala Harris | Image: File Photo

AR Rahman on Kamala Harris : अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की व्हाइट हाउस के लिए दावेदारी को प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार ए आर रहमान से समर्थन मिला है। रहमान ने भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए ‘‘जय हो’’ जैसे अपने कुछ लोकप्रिय गीतों के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया है।

रहमान ने ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक एम आर रंगासामी से कहा, ‘‘हममें से किसी एक को आगे बढ़ते और नेतृत्व करते हुए देखना एक प्रेरणादायक बात है। और यह अच्छा होगा कि हमें पहली महिला राष्ट्रपति मिले जिसमें ढेर सारी ऊर्जा हो और उन्हें हम सभी से प्यार भरा समर्थन मिले।’’ 

रहमान द्वारा हैरिस के समर्थन में रिकॉर्ड किया गया वीडियो रविवार को प्रसारित हुआ। रहमान ने अपनी प्रस्तुति के प्रसारण से पहले कहा, ‘‘अधिक न्यायसंगत दुनिया के लिए कमला हैरिस का दृष्टिकोण हम सभी के लिए प्रेरणा है। हमें विभाजित करने वाली चीजों के बजाय हमें एकजुट करने वाली चीजों पर ध्यान केंद्रित करने में उनकी रूचि एक अहम संदेश है जो न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी तरह ही दक्षिण एशियाई तमिल व्यक्ति के रूप में, मुझे दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की उनकी प्रतिबद्धता पर गहरा गर्व है। मैं उन्हें पहली महिला राष्ट्रपति बनते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।’’ इस वीडियो में रहमान के प्रसिद्ध गीत ‘‘बिन तेरे क्या जीना’’ और ‘‘जय हो’’ शामिल हैं।

‘एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआई) विक्ट्री फंड’ के अध्यक्ष शेखर नरसिम्हन ने कहा, ‘‘इस प्रस्तुति के साथ ही ए आर रहमान उन नेताओं और कलाकारों के समूह में शामिल हो गए हैं जो अमेरिका में प्रगति और प्रतिनिधित्व का समर्थन कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संगीत कार्यक्रम से कहीं अधिक है, यह हमारे समुदायों के लिए कार्रवाई का आह्वान है कि वे उस भविष्य के निर्माण की कवायद में शामिल हों और वोट करें जिसे हम देखना चाहते हैं।’’

यह भी पढ़ें: सख्त एक्शन से तिलमिलाए कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो, फिर लगाए 'बेतुके' आरोप, बोले- भारत ने गलती कर दी…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:36 IST, October 15th 2024