अपडेटेड 19 July 2024 at 14:28 IST
America: ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में शामिल हुईं मेलानिया ट्रंप
America:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में शामिल हुईं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

America: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे अपने पति का हौसला बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ (आरएनसी) में शामिल हुईं लेकिन उन्होंने दशकों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए सम्मेलन में भाषण नहीं दिया।
मेलानिया (54) इस साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए ट्रंप द्वारा दावेदारी पेश किए जाने के बाद से सार्वजनिक समारोहों और सुर्खियों से मुख्य रूप से दूर रही हैं। आरएनसी के सोमवार को शुरू होने के बाद से वह अभी तक इसमें नजर नहीं आई थीं।
बहरहाल, उन्होंने पेनसिल्वेनिया में एक प्रचार अभियान रैली के दौरान ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद पिछले सप्ताह एक बयान जारी कर लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया था।
पार्टी सम्मेलनों में उम्मीदवारों के जीवनसाथियों द्वारा भाषण देना तथा अपने पारिवारिक जीवन के बारे में कहानियां सुनाना परंपरा रही है।
Advertisement
उपराष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जे डी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने भी बुधवार शाम इस परंपरा का पालन किया लेकिन मेलानिया ने भाषण नहीं दिया।
मेलानिया ने 2016 में उनके पति के पहली बार राष्ट्रपति चुने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति संबंधी सामान्य परंपराओं के कई नियमों को तोड़ा है।
Advertisement
राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के कार्यकाल में वह अन्य प्रथम महिलाओं की तुलना में एकांतप्रिय बनी रहीं और उन्होंने कुछ मामलों पर ही ध्यान केंद्रित किए रखा।
ट्रंप के कार्यकाल के समापन के बाद से उन्हें कई मौकों पर अपने पति के साथ नहीं देखा गया।
जब ट्रंप किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति बने, तब भी वह न्यूयॉर्क में उनके साथ नहीं थीं और जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टी के आधिकारिक तौर पर तीसरी बार उम्मीदवार चुने गए, तब भी वह वहां नहीं थीं।
ये भी पढ़ें: Russia में फंसे यात्रियों को ले जाने के लिए Air India ने मुंबई से भेजी फ्लाइट
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 14:27 IST