sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 09:23 IST, February 1st 2025

BREAKING: अमेरिका में फिर प्लेन क्रैश के बाद तबाही, हवा में ही हवाई जहाज में लगी आग, अचानक गिरा विमान; 6 की मौत

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसके बाद कई घरों में आग लग गई। क्रैश होने के बाद विमान का मलबा कई घरों पर गिर गया।

 Philadelphia Plane Crash
अमेरिका में फिर विमान हादसा | Image: AP

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर दूसरे विमान हादसे की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसके बाद कई घरों में आग लग गई। क्रैश होने के बाद विमान का मलबा कई घरों पर गिर गया। विमान शहर के बीचोबीच एक मॉल के पास क्रैश हुआ। आसमान में धमाके के बाद सड़क और घरों पर इसका मलबा गिरा। हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना है।

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। किसी राहगिर ने वीडियो को शूट किया है। वीडियो में सड़क पर विमान का मलबा गिरने के बाद हुए धमाके को साफ देखा सकता है। फिलाडेल्फिया में छोटा प्लेन क्रैश होने की घटना के बाद कई घरों में आग लग गई। शुक्रवार रात को यह घटना हुई। पेन्सिलवेनिया के गवर्नर ने कहा कि एक छोटा विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही उत्तर-पूर्व  फिलाडेल्फिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

घरों पर विमान का मलबा गिरने के बाद धमाका

यह दुर्घटना उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से 3 मील (4.8 किलोमीटर) से भी कम दूरी पर हुई, जो मुख्य रूप से व्यावसायिक जेट और चार्टर उड़ानों की सेवा प्रदान करता है। दुर्घटना स्थल पर ली गई तस्वीरों में आवासीय घरों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर घटना की पुष्टि की गई है। हालांकि कार्यालय की तरफ से कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख

नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने घटना पर दुख जताया और अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘सोशल ट्रुथ’ पर लिखा,हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ट्रुथ पर लिखा-फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश की घटना पर दुख है। प्लेन को दुर्घटनाग्रस्त होते देखना बहुत दुखद है। कुछ लोगों की मौत की खबर है। हमारे लोग मदद में जुटे हुए है। जिन लोगों ने घटना का संज्ञान लिया, उन्हें बढ़िया काम करने का श्रेय पहले से ही दिया जा रहा है। भगवान आप सब का भला करे।

वाशिंगटन डीसी में भी हुआ था विमान हादसा 

बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी को भी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी विमान हादसा हुआ था। हादसे 67 यात्रियों की मौत हो गई थी। व्हाइट हाउस के पास एक हेलीकॉप्टर और यात्री विमान के बीच हवा में हुई टक्कर में कोई भी जिंदा नहीं बच पाया था। वाशिंगटन डीसी के पास रोनाल्‍ड रीगन राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्‍टर से टकरा गया है। टक्कर के बाद विमान के तीन टुकड़े हो गए थे और मलबा पोटोमैक नदी में समा गया।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के ताबड़तोड़ फैसले से दुनिया में हड़कंप, बांग्लादेश को बड़ा झटका

अपडेटेड 09:23 IST, February 1st 2025