अपडेटेड 4 November 2024 at 17:19 IST
कनाडा बना आतंकियों की पनाहगार; लखबीर लांडा से डल्ला तक... वो 20 दहशतगर्द जो भारत को कर रहे टारगेट
दावा है कि कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की शह पर पंजाब और अन्य राज्य को टारगेट कर रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

जतिन शर्मा
Canada Khalistani terrorist: ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले ने कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार की पोल खोलकर रख दी है। ब्रैम्पटन की घटना से ऐसा लगने लगा है कि कनाडा में खालिस्तानी हावी हो चुके हैं और हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है। इससे ये कहना भी गलत नहीं होगा कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों का गढ़ बन चुका है।
दावा है कि कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की शह पर पंजाब और अन्य राज्य को टारगेट कर रहे हैं। खासतौर पर पंजाब में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अलग-अलग जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में साफ हो चुका है कि खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठकर ना सिर्फ टेरर फंडिंग इकट्ठा कर रहे हैं, बल्कि गैंगस्टर्स के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देते हैं। कुछ ऐसे ही कनाडा में रह रहे टॉप 20 खालिस्तानी आतंकियों के बारे में बताते हैं...
खालिस्तानी आतंकी नंबर 1- लखबीर सिंह लांडा: ये पंजाब के तरणतारण का रहने वाला है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है, जिस पर NIA ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। ये मोहाली में LIU के दफ्तर पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड भी है।
Advertisement
खालिस्तानी आतंकी नंबर 2- अर्शदीप डल्ला: लखबीर सिंह संधू का करीबी है। ये खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़ा है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 3- गुरजीत चीमा: ये कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता है और ISI के इशारे पर खालिस्तानी मूवमेंट को अंजाम दे रहा है। गुरजीत चीमा बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान में मौजूद वाधवा सिंह के साथ उसके संपर्क हैं।
Advertisement
खालिस्तानी आतंकी नंबर 4- गुरप्रीत सिंह: कनाडा में रहकर खालिस्तानी मूवमेंट के लिए फंडिंग और हथियार मुहैया करवाना गुरप्रीत सिंह का काम है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 5- मलकीत सिंह फौजी: पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है और कनाडा के बीसी में सरी में मौजूद है। उत्तर प्रदेश आर्म्स डीलर से हथियार खरीदकर पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम दिलवाया था।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 6- गुरपतवंत सिंह पन्नू: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का हेड है। कनाडा के हेमिल्टन में भी ठिकाना है। गुरपतवंत सिंह पन्नू रेफरेंडम 2020 के जरिए खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ावा देता है। कनाडा में हुए हिंदू सभा के मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश का शक है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 7- रमनदीप सिंह: ये खालिस्तानी आतंकी कनाडा के बीसी में रहता है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 7- तेहाल सिंह: आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 8- मनवीर सिंह दुहरा: आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 9- परवाकर सिंह डुलाई: आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 10- मनिंदर सिंह बिजाल: खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 11- भगत सिंह बरार: आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 12- सतिंदर पाल सिंह गिल: आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 13- सलविंदर सिंह विर्क: ये खालिस्तान आतंकी कनाडा के ब्रैम्पटन का रहने वाला है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 14- मनवीर सिंह: KLF का आतंकी है और टोरंटो में रहता है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 15- हरप्रीत सिंह: ये खालिस्तानी आतंकी भी ब्रैम्पटन का रहने वाला है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 16- मनदीप सिंह धालीवाल: KTF आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। कनाडा के सुरा में रहता है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 17- कुलविन्द्र जीत सिंह: ये खालिस्तानी आतंकी पंजाब में कई आतंकी वारदात में शामिल रहा।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 18- जतिंदर सिंह ग्रेवाल: ये खालिस्तानी आतंकी भी कनाडा में रहता है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 19- गुरजिंदर सिंह पन्नू: आईएसवाईएफ संगठन से जुड़ा है। सिख खालसा सेवा क्लब का ऐक्टिव मेम्बर है और कनाडा के हैमिल्टन में रहता है।
खालिस्तानी आतंकी नंबर 20- सूखा दूने: ये खालिस्तानी आतंकी कनाडा में मारा जा चुका है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2024 at 17:19 IST