अपडेटेड 14 April 2024 at 07:28 IST

Sydney: बाहर मॉल में चल रहे थे चाकू, अंदर स्टोर में डर के मारे छिपा बैठा था भारतीय कपल, ऐसे बचाई जान

Sydney Stabbing Attack: चाकूबाजी की घटना में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। एक भारतीय कपल भी उस समय वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल में मौजूद था।

Sydney Stabbing Attack
सिडनी मॉल में चाकूबाजी | Image: @shoi4u/instagram

Sydney Mall Stabbing: ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। सिडनी के शॉपिंग मॉल में एक आदमी ने चाकू से लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया जिसमें एक 9 महीने का बच्चा भी घायल हो गया है। उस दौरान, मॉल में एक भारतीय कपल भी मौजूद था जिसने मीडिया से बातचीत में उस दर्दनाक हादसे को याद किया है। 

ये घटना है वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल की जहां एक आदमी ने अचानक चाकू से लोगों पर वार करना शुरू कर दिया। हमले के बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें हमलावर मारा गया।

सिडनी के मॉल में हुए हमले से ऐसे बचा भारतीय कपल

चाकूबाजी की घटना में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। एक भारतीय कपल भी उस समय वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल में मौजूद था जब उस सरफिरे हमलावर ने चाकू से वार करना शुरू कर दिया। कपल ने पश्चिमी मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि वह एक स्टोर के अंदर थे जब बाहर हमला हो रहा था। 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Sairindhri Ghoshal (@shoi4u)

सैरंध्री घोषाल ने देखा कि कैसे अचानक काफी लोग भागे भागे स्टोर के अंदर आ रहे थे। पहले उन्हें लगा कि कहीं आग लग गई है लेकिन बाद में पता लगा कि बाहर कोई इंसान लोगों में चाकू मार रहा है। लोग स्टोर के अंदर जाकर डिब्बों के पीछे छिप गए और जैसे तैसे हमलावर से अपनी जान बचाई। 

Advertisement

सैरंध्री घोषाल ने आगे ये भी खुलासा किया कि कैसे एक बुजुर्ग महिला अपने पति के लिए रो रही थी जो स्टोर से बाहर था। बाद में पुलिस से फोन पर बात हुई तो उन्होंने महिला को शांत कराया और बताया कि असल में हो क्या रहा था। घटना के बाद पुलिस ने मॉल में मौजूद लोगों को इमरजेंसी एग्जिट के जरिए बाहर निकाला। 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Sairindhri Ghoshal (@shoi4u)

बता दें कि सैरंध्री अपने सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार हमले को लेकर अपडेट दे रही थीं। उन्होंने एक छोटी सी वाडियो क्लिप भी शेयर की है। 

Advertisement

सिडनी के मॉल में क्या हुआ था?

आपको बता दें कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर एक आदमी मॉल में घुसा और फिर बाहर चला गया। फिर 10 मिनट के बाद वह दोबारा मॉल में घुसा और चाकू से लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना में पांच महिलाएं और एक आदमी की मौत हो गई है। 

ये भी पढ़ेंः ईरान ने इजरायल के ऊपर दागे ड्रोन और मिसाइल, पीएम नेतन्याहू बोले- हम भी तैयार हैं

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 07:28 IST