अपडेटेड 19 March 2025 at 09:42 IST
Sunita Williams Returns: एस्ट्रॉनॉट्स की सुरक्षित वापसी पर व्हाइट हाउस का बयान- जो वादा किया, उसे निभाया...
Sunita Williams Return: इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं अंतरिक्ष में 9 महीने बिताने के बाद एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस लौट आए हैं। उनकी सुरक्षित वापसी पर व्हाइट हाउस ने एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का शुक्रिया अदा किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 13 min read

Sunita Williams Return News in Hindi: जून 2024 में स्पेस मिशन के लिए 8 दिनों के लिए गईं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के आने में इतना लंबा इंतजार होगा ये किसी ने सोचा भी नहीं था। खैर अब इंतजार की घड़ियां खत्म हुई हैं और अब 9 महीनों स्पेसएक्स का ड्रैगनयान सुनीता विलियम्स और उनके साथी धरती पर वापस लौट आए हैं। उनकी सुरक्षित वापसी पर व्हाइट हाउस ने एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का शुक्रिया अदा किया है।
बता दें कि 5 जून 2024 के दिन सुनीता विलियम्स ने अपने साथी स्पेस मिशन यात्री बुच विल्मोर के साथ 8 दिनों के स्पेस मिशन के लिए गईं थीं लेकिन तकनीकि खराबी के चलते उनकी वापसी में 9 महीने से ऊपर का समय लग गया। 10 दिन का मिशन देखते ही देखते 9 महीने से भी अधिक का हो गया था। सुनीता विलियम्स और उनके साथी यात्री बुच विल्मोर के साथ निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी वापस आ गए हैं।
19 March 2025 at 07:21 IST
अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर केंद्रीय मंत्री ने जताई खुशी
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- गौरव, गर्व और राहत का क्षण! पूरा विश्व भारत की इस शानदार बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, जो अंतरिक्ष की अनिश्चितताओं को सहन करने के साहस, दृढ़ विश्वास और स्थिरता के लिए इतिहास में दर्ज हो गई है।'
19 March 2025 at 06:01 IST
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले, 'गौरव, गर्व और राहत का पल'
सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों की सफल वापसी पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘गौरव, गर्व और राहत का पल! पूरा विश्व भारत की इस बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, जो अंतरिक्ष में अनिश्चितताओं को सहन करने के साहस, दृढ़ विश्वास और स्थिरता के लिए इतिहास में दर्ज हो गई है।’
Advertisement
19 March 2025 at 06:02 IST
NASA ने स्पेसएक्स को कहा Thank You
सुनीता विलियम्स की सफल वापसी पर नासा ने स्पेसएक्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मिशन कई चुनौतियों से भरा था, लेकिन अंततः पूरी तरह सफल रहा। सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
19 March 2025 at 05:36 IST
डॉल्फिन फिश ने क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत किया
स्पेसएक्स ड्रैगन फ्रीडम कैप्सूल, जिसमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जैसे अंतरिक्ष यात्री सवार थे, फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक उतरा। यह नजारा बहुत ही शानदार था। डॉल्फिन फिश का झुंड अंतरिक्ष यान के चारों ओर तैरता हुआ दिखाई दिया। वीडियो में दिखाया गया कि कैसे ये समुद्री जीव तैरते हुए कैप्सूल को घेर रहे थे। रिकवरी टीम चालक दल को निकालने का काम कर रही थी।
Advertisement
19 March 2025 at 05:32 IST
ट्रंप ने नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की सराहना की, कहा यूएसए! और जीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को नासा (Nasa) के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी का जश्न मनाया।
वे दोनों नौ महीने से ज़्यादा समय से अंतरिक्ष में फंसे हुए थे। ट्रंप ने उनकी सुरक्षित वापसी का श्रेय खुद को दिया। व्हाइट हाउस के आधिकारिक X अकाउंट ने पोस्ट किया, "PROMISE MADE, PROMISE KEPT: President Trump pledged to rescue the astronauts stranded in space for nine months. Today, they safely splashed down in the Gulf of America, thanks to @ElonMusk, @SpaceX, and @Nasa!" इसका मतलब है: "वादा किया, वादा निभाया: राष्ट्रपति ट्रम्प ने अंतरिक्ष में नौ महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था। आज, वे @ElonMusk, @SpaceX, और @Nasa की बदौलत सुरक्षित रूप से गल्फ ऑफ़ अमेरिका में उतरे!"
इस बीच, डोनाल्ड ट्रम्प ने X पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें पानी में उतरने का दृश्य था।
उन्होंने कैप्शन दिया, "USA! More winning." इसका मतलब है: "यूएसए! और जीत।"
19 March 2025 at 03:38 IST
Sunita Williams LIVE Update : ड्रैगन ने दिलाई अंतरिक्ष की 'कैद' से आजादी, धरती पर लौटे सुनीता-बुच
Sunita Williams LIVE Update: फ्लोरिडा के समंदर में पैराशूट के साथ चारों यात्रियों को ला रहा ड्रैगन कैप्सूल सफलता पूर्वक लैंड कर गया है। इस लैंडिंग के साथ ही अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी हो गई है। नासा के कंट्रोल रूम के सभी साइंटिस्ट की नजरें स्क्रीन पर टिकी हुई थी। इस पल के दौरान हर किसी की धड़कने तेज हो गईं थीं।
19 March 2025 at 03:29 IST
Sunita Williams LIVE Update: सुनीता विलियम्स और साथी यात्रियों का ड्रैगन कैप्सूल कुछ ही मिनटों में समंदर में लैंड करेगा
Sunita Williams LIVE Update: सुनीता विलियम्स और साथी यात्रियों को लेकर लौट रहा पैराशूट चारों यात्रियों को ला रहा ड्रैगन कैप्सूल कुछ ही मिनटों में समंदर में लैंड करेगा। नासा और स्पेसएक्स की टीम इस ऐतिहासिक पल के लिए तैयार है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित वापसी के लिए सभी की सांसें थमी हुई हैं। नासा के कंट्रोल रूम के सभी साइंटिस्ट की नजरें स्क्रीन पर टिकी हुई हैं। धड़कनें बढ़ाने वाला पल शुरू हो गया है।
19 March 2025 at 03:26 IST
Sunita Williams Return LIVE: धरती की ओर बढ़ रहा सुनीता विलियम्स का कैप्सूल, सिग्नल फिर से वापस आ गया
Sunita Williams Return LIVE: चंद मिनट पहले देखिए धरती की ओर बढ़ रहा कैप्सूल कुछ ऐसे दिखाई दे रहा है। इस कैप्सूल में सवार सुनीता विलियम्स और उनके साथी यात्री करीब 3 हजार फीट पर हैं और सिग्नल फिर से वापस आ गया है।
19 March 2025 at 03:24 IST
Sunita Williams Return LIVE: सुनीता विलियम्स के ड्रैगन कैप्सूल से 10 मिनट के लिए कम्युनिकेशन ब्लैक आउट
Sunita Williams Return LIVE: सुनीता विलियम्स के ड्रैगन कैप्सूल से 10 मिनट तक के लिए कम्युनिकेशन ब्लैक आउट हो गया। सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर के अलावा दो अन्य लोगों के साथ पृथ्वी पर उतरने वाले हैं।
19 March 2025 at 03:22 IST
Sunita Williams LIVE Update : सुनीता विलियम्स को लेकर आ रहा ड्रैगन कैप्सूल 24 किमी/घंटा की रफ्तार से आ रहा, जानें कब खुलेगा पैराशूट
Sunita Williams Return LIVE: जैसे ही सुनीता विलियम्स को लेकर आ रहा ड्रैगन वायुमंडल की यात्रा पूरी कर लेगा तभी उसका पैराशूट को खोला जाएगा। इस वक्त ड्रैगन कैप्सूल 24 km/hr की गति से नीचे आएगा। उसके बाद स्प्लैशडाउन का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से धरती पर लेकर आ रहे ड्रैगन कैप्सूल की नोजकोन को बंद कर दिया गया है। अब हीटशील्ड एक्टिव करने की तैयारी शुरू हो गई है। डिऑर्बिट सफल तरीके से पूरा हो गया है। सारे सिस्टम सही तरह से फंक्शन कर रहे हैं। सुनीता विलियम्स न्यूज बुच विल्मोर न्यूज नासा एस्ट्रेनॉट Sunita Williams returns
19 March 2025 at 02:41 IST
Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स और बुल विल्मोर की 9 महीने बाद वापसी पर क्या बोले पूर्व ISRO चीफ एस सोमनाथ?
Sunita Williams Return LIVE: पूर्व इसरो चीफ एस सोमनाथ ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी की ओर से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को एक मार्मिक संदेश। माननीय प्रधानमंत्री मुझसे भी उनकी सुरक्षित वापसी के बारे में पूछते रहते थे, जिससे पता चलता है कि वे एक भारतीय मूल की बेटी की भलाई के लिए कितनी चिंतित हैं। सुनीता, जब आप वापस आएंगी तो हम सभी आपके अनुभव को साझा करने का इंतजार करेंगे।' नासा एस्ट्रेनॉट सनीता विलियम्स और बुच विल्मोर न्यूज
19 March 2025 at 02:30 IST
Sunita Williams's Return: डिपार्चर प्रोसेस से गुजर रहा है सुनीता विलियम्स का ड्रैगन कैप्सूल
Sunita Williams Return LIVE Updates: सुनीता विलियम्स को धरती पर लेकर आ रहा ड्रैगन कैप्सूल अब डिपार्चर प्रोसेस से गुजर रहा है। इस प्रोसेस के बाद ये कैप्सूल डिऑर्बिट होगा। एक उचित हाइट पर पहुंचने के बाद पृथ्वी के वायुमंडल में इसकी एंट्री होगी उसके बाद स्प्लैशडाउन होगा। सुनीता विलियम्स और साथी एस्ट्रेनॉएट्स की लैडिंग के लिए समंदर खाली करा दिया गया है।
19 March 2025 at 02:12 IST
Sunita Williams Return LIVE: स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी की NASA कवरेज थोड़ी देर में फिर से शुरू होगी
Sunita Williams Return LIVE: नासा स्पेसएक्स क्रू-9 सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, नासा के निक हेग और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव की धरती पर वापसी का लाइव कवरेज 2:15 बजे IST पर फिर से शुरू करेगा। अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने में सक्षम बनाने के लिए इंजनों की फायरिंग 2:41 बजे IST और स्पलैश डाउन ठीक 44 मिनट बाद 3:27 बजे फ्लोरिडा तट पर होगा।
19 March 2025 at 01:44 IST
Sunita Williams Return LIVE: सुनीता विलियम्स की वापसी पर क्या बोले उनके भाई दिनेश रावल?
Sunita Williams Return LIVE: सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल सुनीता के अंतरिक्ष मिशन से वापसी को लेकर काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि परिवार में हर कोई सुनीता के सुरक्षित वापस आने की प्रार्थना कर रहा है। सभी खुश हैं कि वह इतने बड़े मिशन से सुरक्षित वापस आ रही है।
19 March 2025 at 01:41 IST
Sunita Williams Return LIVE: सुनीता विलियम्स के भाई दिनेश रावल ने अहमदाबाद में किया यज्ञ का आयोजन
Sunita Williams Return LIVE: सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने मंगलवार (18 मार्च) की सुबह गुजरात के अहमदाबाद में उनकी सुरक्षित धरती पर वापसी के लिए ‘यज्ञ’ का आयोजन किया। सुनीता विलियम्स बीते 9 महीने से भी ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे नासा के बोइंग स्टारलाइनर में थीं। सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर के अलावा दो अन्य लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अलग हो चुके हैं और 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 27 मिनट के बाद पृथ्वी पर उतरने वाले हैं।
19 March 2025 at 01:15 IST
Sunita Williams Return LIVE: सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर ये है NASA का मिशन
Sunita Williams Return LIVE: NASA सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर प्रबंधक क्षेत्र में मौसम की स्थितियों की निगरानी करेगा क्योंकि ड्रैगन का अनडॉकिंग विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें अंतरिक्ष यान की तैयारी, रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल होते हैं। नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि करेंगे।
19 March 2025 at 01:15 IST
Sunita Williams Return LIVE: सुनीता विलयम्स की सेफ लैंडिंग के लिए उनके गांव में जलाई गई है अखंड ज्योति
Sunita Williams Return LIVE: गुजरात के झूलासण गांव में गांव की बेटी सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी को लेकर लोग प्रार्थना कर रहे हैं। जब सुनीता विलियम्स अब से लगभग 9 महीने पहले जब अंतरिक्ष गईं थीं तब एक 'अखंड ज्योति' जलाई गई थी गांव वालों ने उसकी जमकर देखरेख की है। विलियम्स के चचेरे भाई नवीन पांड्या के ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुनीता के सम्मान में एक भव्य जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें प्रार्थना और आतिशबाजी के साथ दिवाली और होली जैसा उत्सवी माहौल होगा।
19 March 2025 at 01:15 IST
Sunita Williams Return LIVE: धरती की ओर बढ़ रहा है आ रहा सुनीता विलियम्स का यान
Sunita Williams Return LIVE:सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव क्रू मेंबर्स के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं। स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेस आज सुबह करीब साढ़े दस बजे इंटरनेशवल स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ था। SpaceX का ड्रैगन स्पेस और धरती के बीच रास्ते में हैं, जो बुधवार सुबह अपनी यात्रा पूरी करेगा।
18 March 2025 at 23:46 IST
सुनीता को लौटने के बाद करना होगा कई मुश्किलों का सामना
एस्ट्रोनॉट के शरीर को दोबारा पृथ्वी के वातावरण के हिसाब से दोबारा ढलने में कई हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है। तब तक उन्हें थकान, चलने में मुश्किलें और कमजोरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अंतरिक्ष में रहने की वजह से शरीर की मांसपेशियों, हड्डियों, संतुलन और आंखों में समस्या समेत कई कठिनाईयां हो सकती हैं।
18 March 2025 at 23:46 IST
सुनीता के लिए धरती पर चलना भी होगा मुश्किल
अंतरिक्ष से लौटने के बाद सुनीता और बुच के लिए नॉर्मल जिंदगी में वापस आना बहुत मुश्किल होने वाला है। 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद लौटने पर उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उनके लिए धरती पर कदम रखना भी आसान नहीं होगा। जानकारी के अनुसार कैप्सूल को खोलने के बाद एस्ट्रोनॉट्स को स्ट्रेचर पर लाया जाएगा। ये एस्ट्रोनॉट्स की सेफ्टी प्रोटोकॉल का हिस्सा है।
18 March 2025 at 23:44 IST
फ्लोरिडा के तट पर होगी लैंडिंग
सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आ रहे क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को धरती पर उतरने में 17 घंटों का वक्त लगना है। आज सुबह अनडॉक होने के बाद अंतरिक्ष यान ISS से दूर चला गया और धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। NASA ने बताया है कि 19 मार्च को रात 2 बजकर 41 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर यान वायुमंडल में प्रवेश कर जाएगा। 18 हजार फीट की ऊंचाई पर सबसे पहले दो ड्रैगन पैराशूट खुलेंगे। इसके बाद 6000 फीट की ऊंचाई पर मेन पैराशूट भी खुलेंगे। सुबह के 3 बजकर 27 मिनट पर समुद्र में फ्लोरिडा तट पर यान की लैंडिंग होगी।
18 March 2025 at 23:43 IST
PM मोदी ने सुनीता को भारत आने का न्योता दिया
PM मोदी ने धरती पर लौटने के बाद सुनीता विलियम्स को भारत आने का न्योता दिया। उन्होंने चिट्ठी में लिखा, "भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बोनी पंड्या (सुनीता की मां) आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी और मुझे यकीन है कि दीपकभाई (सुनीता के दिवंगत पिता) का आशीर्वाद भी आपके साथ है। मुझे 2016 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान आपके साथ उनसे मिलना याद है। आपकी वापसी के बाद हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे शानदार बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी। मैं माइकल विलियम्स (सुनीता के पति) को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं। आपको और बैरी विल्मोर को सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं।"
18 March 2025 at 23:26 IST
सुनीता के पैतृक गांव में जश्न की तैयारी
गांव के एक रहने वाले ने कहा, "सुनीता विलियम्स यहां दो बार आ चुकी हैं। हम सभी चाहते हैं कि वह (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से) सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आएं। हम जश्न मनाने की भी योजना बना रहे हैं...यहां हर कोई उत्साहित है और प्रार्थना कर रहा है कि वह सुरक्षित रूप से उतरें।"
18 March 2025 at 22:58 IST
PM मोदी ने लिखी सुनीता विलियम्स को चिट्ठी
सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने से पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी एक चिट्ठी शेयर की। इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने सुनीता विलियम्स को खास संदेश दिया है। PM मोदी ने चिट्ठी में लिखा, “मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मैं प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मिला। हमारी बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक सका। जब मैं अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या बाइडेन से मिला, तो मैंने आपकी कुशलता और भलाई के बारे में पूछा। 1.4 बिलियन भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायक धैर्य और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है। भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं।”
18 March 2025 at 22:22 IST
सुनीता के पैतृक गांव में सकुशल वापसी के लिए की जा रही प्रार्थना
गुजरात के मेहसाणा के झुलासन में पैतृक गांव में सुनीता की वापसी के लिए लंबे समय से प्रार्थना की जा रही है। 9 महीने बाद उनके लौटने गांव में काफी खुश का माहौल हैं। साथ ही वो सुरक्षित वापस लौटें, इसके लिए परिवारवाले यज्ञ भी कर रहे हैं। गुजरात में ही रहने वाले सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने उनकी वापसी पर खुशी जताई और कहा कि वह देश का गौरव हैं। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने बताया कि परिवार में उनकी मां, भाई और बहन समेत सभी लोग खुश हैं कि वह घर वापस आ रही हैं। हमारा पूरा परिवार खुश है और बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है। हमने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और कई मंदिरों में भी गए हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। हम उनकी वापसी के लिए 'यज्ञ' कर रहे हैं और उनकी वापसी पर मिठाइयां बांटेंगे।"
18 March 2025 at 22:22 IST
कहां होगी लैंडिंग, कैसे देख सकते हैं LIVE स्ट्रीनिंग?
स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग अमेरिका के फ्लोरिडा के तट पर होगी। इसके बाद एस्ट्रोनॉट्स को NASA के जॉनसन स्पेस स्पेस सेंटर लाया जाएगा। लाइव टेलिकास्ट NASA के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
18 March 2025 at 22:22 IST
कितने बजे होगी सुनीता की वापसी?
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर वापस लौटने वाले हैं। दोनों NASA के मिशन के तहत 8 दिनों के लिए ISS गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से वहीं फंस गए। सुनीता विलियम्स को ला रहा अंतरिक्ष यान मंगलवार सुबह ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक हो गया था भारतीय समय के अनुसार, सुबह 3.27 बजे 'स्प्लैशडाउन' होने की संभावना है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 22:23 IST