sb.scorecardresearch

Published 11:28 IST, September 25th 2024

Sri Lanka: राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने की संसद भंग, अधिकारियों ने दी जानकारी

श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को संसद भंग करने संबंधी विशेष राजपत्र अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Sri Lanka's new President Anura Kumara Dissanayake
Sri Lanka's new President Anura Kumara Dissanayake | Image: AP

श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को संसद भंग करने संबंधी विशेष राजपत्र अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संसद मंगलवार मध्य रात्रि से भंग मानी जाएगी और चुनाव 14 नवंबर को होंगे। श्रीलंका में शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले दिसानायके ने कहा था कि वह संसद को तुरंत भंग कर देंगे और मध्यावधि चुनाव कराने का आदेश देंगे।

इससे पहले पिछली संसद अगस्त 2020 में गठित की गई थी। इसे निर्धारित समय से 11 महीने पहले ही भंग कर दिया गया है। दिसानायके (56) को सोमवार को राष्ट्रपति सचिवालय में मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।

दिसानायके ने सोमवार को कहा कि…

राष्ट्रपति चुनाव के बाद देश में सत्ता परिवर्तन के तहत प्रधानमंत्री दिनेश गुणावर्धने द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के कुछ ही घंटे बाद दिसानायके का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। दिसानायके ने सोमवार को कहा कि वह अपने नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एक नई विधानसभा चाहते हैं।

राष्ट्रपति दिसानायके ने इससे पूर्व मंगलवार को स्वयं सहित चार सदस्यों का मंत्रिमंडल गठित किया तथा हरिनी अमरसूर्या को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति दिसानायके की उपस्थिति में उन्होंने नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

एनपीपी सांसद विजिता हेराथ और लक्ष्मण निपुणाराच्ची को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। वे कार्यवाहक मंत्रिमंडल के रूप में काम करेंगे। निर्वाचन आयोग ने किसी भी समय आम चुनाव कराने के लिए अपनी तत्परता की घोषणा की है।

निर्वाचन महाआयुक्त समन श्री रत्नायके ने कहा कि आम चुनाव की अनुमानित लागत लगभग 11 अरब रुपये होगी। मार्क्सिस्ट जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के व्यापक मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेता दिसानायके ने शनिवार के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सामगी जन बालवेगया (एसजेबी) नेता साजिथ प्रेमदासा को हराया था।

ये भी पढ़ें - नाबालिग छात्रा से होटल में गैंगरेप...लखनऊ को दानिश-अमीन ने किया शर्मसार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:28 IST, September 25th 2024