sb.scorecardresearch

Published 10:36 IST, September 30th 2024

सुनीता विलियम्स को वापस लाने वाले SpaceX Crew 9 अंतरिक्ष पहुंचा, यूं हुआ स्वागत... देखें VIDEO

5 जून को स्टारलाइनर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा था। तकनीकी खामी की वजह से उनकी वापसी नहीं हो पाई।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
sunita williams news
‘स्पेसएक्स कैप्सूल’ अंतरिक्ष पहुंचा | Image: X- @NASA_Johnson

Sunita Williams News: 8 दिनों के मिशन में अंतरिक्ष में गए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 महीने के लिए वहां फंस गए। फरवरी 2025 में उनकी वापसी की उम्मीदें हैं। हालांकि इस बीच सुनीता और बुच की धरती पर वापसी से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। उनको वापस लाने वाला स्पेसक्राफ्ट अतंरिक्ष में पहुंच गया है।

NASA के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे। यहां सुनीता विलियम्स और बुच ने स्पेसएक्स के क्रू का स्वागत किया। नासा के निक हेग और रूस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव को बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को वापस लाने का काम सौंपा है।

NASA ने शेयर किया VIDEO

NASA ने स्पेस कैप्सूल के अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें सुनीता और उनके साथ बुच समेत सभी अंतरिक्ष यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं। वह स्पेस कैप्सूल का स्वागत किया।

अंतरिक्ष स्टेशन के एक्सपेडिशन 72 क्रू ने उनका वहां स्वागत किया। इसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक, माइकल बैरेट, जीनेट एप्स, डॉन पेटिट, बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के साथ रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट्स अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन, एलेक्सी ओविचिन और इवान वैगनर शामिल थे।

दो अंतरिक्ष यात्री भी साथ पहुंचे

जान लें कि स्पेसएक्स ने शनिवार (28 सितंबर) को इस मिशन लॉन्च किया था, जो आज अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया। Crew 9 अगले साल धरती पर वापस लौटेगा। स्पेस एक्स के ड्रैगल कैप्सूल में नासा के दो अंतरिक्ष यात्री भी गए हैं। पहले चार एस्ट्रोनॉट्स जा रहे थे, लेकिन लौटते वक्त सुनीता और बुच को ला सकें... इसलिए जिन दो एस्ट्रोनॉट्स को रोका लिया गया है। उनको अगले मिशन के लिए असाइन किया गया।

जून से अंतरिक्ष में फंसे हैं सुनीता और बुच

गौरतलब है कि 5 जून को स्टारलाइनर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा था। तकनीकी खामी की वजह से उनकी वापसी नहीं हो पाई। नासा ने बोइंग कंपनी के साथ स्टारलाइनर से उन दोनों को वापस नहीं लाने का फैसला लिया था। नासा ने इसके जरिए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को ‘रिस्की’ माना गया। इसके बाद दोनों के बिना ही स्टारलाइनर की धरती पर वापसी की योजना बनाई गई। 6 सितंबर को स्पेस क्राफ्ट वापस धरती पर सफलतापूर्वक लौटा है।

यह भी पढ़ें: EXPLAINER/ क्या है क्रू ड्रैगन जिससे सुनीता विलियम्स की होगी घर वापसी? रेस्क्यू मिशन के लिए बनाया ये प्लान
 

Updated 10:36 IST, September 30th 2024