अपडेटेड 19 February 2025 at 09:50 IST

शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की प्राथमिकता: प्रवक्ता

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत से प्रत्यर्पण उनके देश की प्राथमिकता है।

Sheikh Hasina-Muhammad Yunus
शेख हसीना-मुहम्मद यूनुस | Image: AP

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत से प्रत्यर्पण उनके देश की प्राथमिकता है।

मुख्य सलाहकार यूनुस के प्रेस सचिव शफीक-उल आलम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।’’ उन्होंने बताया कि ढाका हसीना को प्रत्यर्पित करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा ताकि व्यक्तिगत तौर पर उन पर मुकदमा चलाया जा सके।

आलम ने कहा कि एक भारतीय मीडिया समूह द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि 55 प्रतिशत भारतीय चाहते हैं कि उन्हें वापस ढाका लाया जाए, जबकि कुछ प्रतिशत उन्हें दूसरे देश भेजना चाहते हैं और केवल 16-17 प्रतिशत चाहते हैं कि वे भारत में ही रहें।

हसीना ने यूनुस पर बांग्लादेश में आंतक फैलाने का आरोप लगाया

इसके पहले अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर देश में ‘‘अराजकता’’ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने देश के लोगों के खिलाफ ही ‘‘आतंकवादियों को खुला छोड़ दिया है’’। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वापस आऊंगी और हमारे पुलिसकर्मियों की मौत का बदला लूंगी।’’ मंगलवार को यह बातचीत सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुई।

Advertisement

पांच अगस्त 2024 को छात्रों के विद्रोह के बाद हसीना की 16 साल पुरानी सरकार गिर गई और उन्हें बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। हसीना ने 2024 में जुलाई-अगस्त में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए पुलिस अधिकारियों की विधवाओं और बच्चों के साथ ऑनलाइन माध्यम से की गई बातचीत में कहा, ‘‘उन्होंने (यूनुस) सभी जांच समितियों को भंग कर दिया और लोगों को मारने के लिए आतंकवादियों को छोड़ दिया। वे बांग्लादेश को तबाह कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अत्याचार के आरोप में 41 पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 09:50 IST