Advertisement

अपडेटेड 29 July 2024 at 22:29 IST

एस जयशंकर ने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों और हिंद-प्रशांत पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों से सोमवार को मुलाकात की।

Advertisement
jaishankar
jaishankar | Image: jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों से सोमवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ करने के कदमों पर चर्चा की।

जयशंकर ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए तोक्यो में हैं। इसमें अमेरिका, भारत,जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं और चारों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक दिन में हुई।

एस जयशंकर ने  ‘क्वाड’ समकक्षों से की मुलाकात

बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भाग लिया।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा,‘‘ विदेश मंत्री कामिकावा योको से एक बार फिर मिल कर प्रसन्नता हुई। क्वाड एफएमएम व्यवस्था के लिए उनका धन्यवाद। द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा की और हमारे राजनीतिक, व्यापार और लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात की।’’

इससे पहले दिन में विदेश मंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष वोंग से मुलाकात की और सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग को प्रगाढ़ करने के कदमों पर चर्चा की।

सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों पर हुई बात

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘तोक्यो में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग के साथ बैठक से आज सुबह की शानदार शुरुआत हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा, व्यापार और शिक्षा सहित हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की। इसके अलावा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे व्यावहारिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने पर भी चर्चा की।’’

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को तोक्यो के एडोगावा स्थित फ्रीडम प्लाजा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग हादसे में गृह मंत्रालय का एक्शन तेज, बनाई कमेटी; 30 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 22:29 IST