sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 10th 2024, 15:32 IST

रूस ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को ऐतिहासिक, परिवर्तनकारी बताया

रूस के दूतावास ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर कहा कि पूरी दुनिया की नजर थी जिससे यह स्पष्ट है कि यह यात्रा कितनी महत्वपूर्ण थी।

PM Modi Grand Welcome in Russia
रूस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत | Image: @NarendraModi-X

रूस के दूतावास प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मॉस्को की दो दिवसीय यात्रा और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी शिखर वार्ता अशांत भूराजनीतिक माहौल को देखते हुए ‘‘ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी’’ रही। उन्होंने मोदी और पुतिन की शिखर वार्ता के एक दिन बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर थी जिससे यह स्पष्ट है कि यह यात्रा कितनी महत्वपूर्ण थी।

रूसी राजनयिक ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में भारत-रूस व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। शिखर वार्ता की प्रमुख बातों पर प्रकाश डालते हुए बाबुश्किन ने कहा कि भारत और रूस ने राष्ट्रीय मुद्राओं का इस्तेमाल करने वाली द्विपक्षीय भुगतान प्रणाली को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

रूसी सेना में काम कर रहे भारतीयों की वापसी की भारत की मांग पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे पर भारत से सहमत हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि भारतीय स्वदेश कब लौटेंगे, बाबुश्किन ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा।’’

यह भी पढ़ें: युद्ध समस्या का समाधान नहीं, हम आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं- ऑस्ट्रिया में बोले PM मोदी

पब्लिश्ड July 10th 2024, 15:32 IST